बिजली के लिए किसानों ने किया नेशनल हाइवे जाम

Farmers jammed the National Highway for electricity
बिजली के लिए किसानों ने किया नेशनल हाइवे जाम
सडक़ के दोनों तरफ लगी वाहनों की कतार, अधिकारियों के आश्वासन के बाद माने ग्रामीण बिजली के लिए किसानों ने किया नेशनल हाइवे जाम

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। खेतों में लगी रबी की फसल को सूखते देख किसानों का आक्रोश बिजली विभाग पर शनिवार को फूट पड़ा। किसानों ने नेशनल हाइवे पर बैठकर चक्काजाम कर दिया। जिसके चलते छिंदवाड़ा नरसिंहपुर मार्ग घंटों जाम रहा तथा सडक़ पर दोनों ओर सैकड़ों वाहनों की कतार लग गई। मामला सिंगोड़ी विद्युत वितरण केन्द्र के अंतगर्त आने वाले ग्राम पिंडरई डवीर का है। किसानों के मुताबिक ग्राम में बेहताशा हो रही बिजली कटौती एवं शिकायत के बाद भी जले हुए ट्रांसफार्मर को नहीं सुधारे जाने का है। जिससे सैकड़ों एकड़ में लगी फसल सूखने की कगार पर आ गई है। मामले को लेकर किसानों ने एक दिन पहले ही विद्युत मंडल कार्यालय में बिजली समस्या को लेकर ज्ञापन दिया था। हाइवे पर चक्काजाम की खबर लगते ही विद्युत विभाग के अधिकारी सहित नायब तहसीलदार, अमरवाड़ा टीआई एवं सिंगोड़ी चौकी प्रभारी ने मौके पर मोर्चा संभाला। लगभग एक घंटे चले चक्काजाम आंदोलन को अधिकारियों के आश्वासन के बाद खत्म किया गया। चक्काजाम करने पिंडरई डवीर, चिमौआ एवं आसपास के आधा दर्जन गांव के किसान मौजूद रहे।
क्या कहते है किसान
ट्रांसफार्मर खराब होने तथा पिंडरई डवीर व आसपास के गांव में बिजली कटौती के चलते खेतों में लगी गेहूं, चना व बटाना की फसल सूखने की कगार पर है। बीते 15 दिनों में एक भी पानी फसल में नहीं दे पाएं है। बिजली विभाग को व्यवस्था बनाने ज्ञापन दिया था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद हाइवे जाम करना पड़ा।
-महेश धुर्वे किसान पिंडरई डवीर
क्षेत्र में किसानों ने एक महीने पहले ही रबी की बोवनी कर दी है। बीते 15 दिनों से ट्रांसफार्मर खराब होने एवं क्षेत्र में बिजली ट्रिपिंग व कटौती के चलते सिंचाई करना मुश्किल हो गया है। शिकायत के बाद भी बिजली विभाग के अधिकारी कोई सुनवाई नहीं कर रहे है। जिसके चलते ग्रामीणों ने आज चक्काजाम किया।
-राधेश्याम किसान

क्या कहते है अधिकारी
चिमौआ सर्किट के पिंडरई डवीर में एक ट्रासफार्मर से परेशानी हो रही थी। किसानों की मोटरें नहीं चल पा रही थी। आज ट्रांसफार्मर बदल दिया गया है। आधा घंटे धरना देने के बाद किसानों को समझाइश देकर मना लिया गया।
-डिक्शन सिंह जेई सिंगोड़ी

Created On :   27 Nov 2021 9:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story