चंद्रपुर-यवतमाल सहित चार जिलों के किसानों को मिलेगा अनुदान, प्याज बेचने वालों को होगा लाभ

Farmers of four districts including Chandrapur-Yavatmal will get grant
चंद्रपुर-यवतमाल सहित चार जिलों के किसानों को मिलेगा अनुदान, प्याज बेचने वालों को होगा लाभ
चंद्रपुर-यवतमाल सहित चार जिलों के किसानों को मिलेगा अनुदान, प्याज बेचने वालों को होगा लाभ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने साल 2018-19 में प्याज बेचने वाले चार जिलों के 176 किसानों को अनुदान देने को मंजूरी दी है। कोरोना के कारण पूरक मांगों द्वारा अनुदान की राशि स्वीकृत कराना मुश्किल है, इसलिए सरकार के वित्त विभाग ने विपणन निदेशालय के आईसीआईसीआई बैंक खाते से प्राप्त ब्याज की राशि से लाभार्थी किसानों को भुगतान करने की अनुमति दी है। सरकार के विपणन विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है।

इसके अनुसार जलगांव में कृषि उत्पन्न बाजार समिति में प्याज बेचने वाले 154 किसानों को 22 लाख 10 हजार 4 रुपए, यवतमाल के दो किसानों को 67 हजार रुपए, उमरखेड कृषि उत्पन्न बाजार समिति में प्याज बेचने वाले 10 किसानों को 3 लाख 37 हजार 600 रुपए भुगतान करने को मंजूरी दी है।

वहीं वाशिम के 5 किसानों को 1 लाख 8 हजार 400 रुपए और चंद्रपुर के 5 किसानों को 45 हजार 546 रुपए का अनुदान दिया जाएगा। इससे पहले सरकार ने 26 दिसंबर 2018 को बाजार समिति में प्याज बेचने वाले किसानों को 200 रुपए प्रति क्विंटल अनुदान देने का फैसला किया था। किसानों को अधिकतम 200 क्विंटल तक प्याज बेचने की अनुमति थी। 


 

Created On :   16 Jun 2020 8:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story