अकोला के बाद यवतमाल में टिकैत की सभा रद्द, प्रशासन ने कहा - आए तो 14 दिन का क्वारेंटाइन जरूरी

Tikaits meeting canceled in Yavatmal after Akola
अकोला के बाद यवतमाल में टिकैत की सभा रद्द, प्रशासन ने कहा - आए तो 14 दिन का क्वारेंटाइन जरूरी
अकोला के बाद यवतमाल में टिकैत की सभा रद्द, प्रशासन ने कहा - आए तो 14 दिन का क्वारेंटाइन जरूरी

डिजिटल डेस्क, यवतमाल। संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय नेता तथा दिल्ली किसान आंदोलन के मुखिया के रूप में पहचान बना चुके राजेश टिकैत की सभा रद्द हो गई है। बताया जा रहा है कि प्रशासनिक अधिकारी ने टिकैत से फोन पर बात की। इस दौरान उन्हें कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण 14 दिन के क्वारेंटाइन करने की जानकारी दी गई। जिसे लेकर किसान नेता राजेश टिकैत ने साफ इनकार कर दिया। उन्होंने साफ कहा कि वे दिल्ली के आंदोलन में जुटे हैं। इसलिए इतना लंबा वक्त दूसरे स्थान पर नहीं दे सकेंगे। जिसके बाद उनका आना लगभग रद्द माना जा रहा है। 

इससे पहले स्थानीय किसान नेता सभा के लिए अड़े रहे। उन्होंने साफ कहा था कि यदि प्रशासन उन्हें सभा की अनुमति नहीं मिली, तो वे जहां रोका जाएगा वहीं दिल्ली के टिकरी बार्डर की तरह बैठ जाएंगे। गुरूवार को जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के कारण सभा को मंजूरी देने से साफ इंकार कर दिया था। इसके बाद किसान नेताओं ने फिर आवेदन दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वे सभा नियमों के तहत कराने को तैयार हैं। किसान संगठन ने प्रशासन से फिर मांग की थी कि उन्हें सभा की अनुमति दी जाए। जिसके बाद माना जा रहा था कि उन्हें सभा कि इजाजत मिल सकती है। हालांकि संगठन ने प्रशासन को लिखित रूप में कहा था कि सभा के दौरान कोरोना के सभी नियमों का पालन किया जाएगा। खासकर मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग होगा।

Created On :   19 Feb 2021 7:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story