कृषि पंप धारकों को कृषि संजीवनी योजना में शामिल होने जनवरी तक मोहलत

Farmers to be involved in Krishi Sanjivani Yojana Up to January
कृषि पंप धारकों को कृषि संजीवनी योजना में शामिल होने जनवरी तक मोहलत
कृषि पंप धारकों को कृषि संजीवनी योजना में शामिल होने जनवरी तक मोहलत

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  कृषि पंप धारकों को कृषि संजीवनी योजना में शामिल होने के लिए जनवरी तक की मोहलत महावितरण ने दी है।  बता दें कि 30 नवंबर को मुख्यमंत्री कृषि संजीवनी योजना में शामिल होने की अवधि खत्म हो गई है, लेकिन बिल में गड़बड़ी की शिकायतों को देखते हुए महावितरण ने इसमें शामिल होने की अवधि जनवरी अंत तक बढ़ा दी गई  है। इतना ही नहीं किसान अपने कृषि पंप कनेक्शन के मीटर की रीडिंग की फोटो ले जाकर तुरंत अपना बिल सुधरवा सकते हैं।
उपकेंद्रों पर शुरू हुए बिल सुधार केंद्र
ऊर्जा मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की विधानसभा में की गई घोषणा के अनुसार महावितरण ने राज्यभर में उपकेंद्रों पर कृषिपंप  कनेक्शन के बिलों की जांच के लिए केंद्र स्थापित कर दिए हैं। इन केंद्रों में मुख्यमंत्री कृषि संजीवनी योजना में शामिल हुए किसान या शामिल होने के इच्छुक किसान पहुंचकर अपना बिल सुधरवा सकते हैं। महावितरण के प्रवक्ता ने बताया कि इसके लिए किसान को अपना उपभोक्ता क्रमांक या बिजली का बिल लाना है। साथ ही वह मीटर से रीडिंग या इसकी फोटो लाकर उपस्थित अधिकारी को दें। अधिकारी किसान से कुछ आवश्यक जानकारी लेकर, मंजूर तथा जोड़े गए भार, वाहिनी पर विद्युत प्रयोग का निर्देशांक, विद्युत प्रयोग के घंटे आदि प्रमाणों के अनुसार बिल की गणना कर बिल में सुधार करेगा। मुख्यमंत्री कृषि संजीवनी योजना में जो किसान शामिल नहीं हुए हैं, वे केंद्र पर जाकर पहले यदि 30 हजार तक का बकाया है तो 3 हजार रुपए व इससे अधिक बकाया है तो 5 हजार रुपए तुरंत भरकर योजना में शामिल हो सकते हैं व तुरंत उनका बिल सुधार कर दे दिया जाएगा। इसके अनुसार ही आगे की किश्त भरनी होगी।
कृषि संजीवनी योजना में शामिल होने का आह्वान 
महावितरण के प्रादेशिक निदेशक भालचंद्र खंडाईत ने कहा कि कृषिपंप कनेक्क्शन धारकों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए ऊर्जामंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने किसानों के बिल सुधारने के निर्देश दिए हैं। इसके अनुसार उपविभागीय कार्यालयों में केंद्र शुरू किए गए हैं। उन्होंने आह्वान किया कि इसका लाभ लेने के लिए किसान मुख्यमंत्री कृषि संजीवनी योजना में शामिल हों और तुरंत ही अपने बिल को सुधरवाएं।

योजना में शामिल नहीं हुए तो तुरंत कटेगी बिजली
प्रवक्ता ने बताया कि योजना में शामिल किसानों की बिजली अगली किश्त की तारीख तक नहीं काटी जाएगी। इसके अलावा जिन ट्रांसफार्मर पर आधारित किसानों ने योजना में भाग लिया है व राशि का भुगतान किया है। ऐसे खराब ट्रांसफार्मर को 3 दिन के अंदर बदलने के आदेश संबंधित अधिकारियों को दे दिए गए हैं, लेकिन जो किसान योजना में शामिल नहीं होंगे उनकी बिजली तुरंत प्रभाव से काटी जाएगी। 


 

Created On :   30 Dec 2017 1:10 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story