नाले पर बांबू का पुल बनाकर काम चला रहे किसान

Farmers working by making bamboo bridge over the drain
नाले पर बांबू का पुल बनाकर काम चला रहे किसान
समुद्रपुर नाले पर बांबू का पुल बनाकर काम चला रहे किसान

डिजिटल डेस्क, समुद्रपुर. इस वर्ष हुई अतिवृष्टि मंे तहसील के कई ग्राम के आवागमन के मार्ग बंद हुए। लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि ने गांव की खबर नहीं ली। इसी प्रकार का वाकया  समुद्रपुर तहसील के आखिरी कछोर के ताड़गांव और चंद्रपुर जिले के झमकुली गांव के किसानों को खेती करने के लिए आने-जाने में तकलीफ होती है। वहां के किसानों ने विज्ञान युग को मात देकर लकड़ी के बांबू से पुल बनाया है। इस बांबू के पुल से विद्यार्थी और किसान अपनी जान हथेली पर रखकर आना-जाना करते हैं। लालनाला बांध बनने के पहले से किसान इस नाले का उपयोग करते थे। बांध बनने के बाद तकलीफ ज्यादा बढ़ गई। यहां पहले पुलिया थी लेकिन बारिश के बाढ़ से पुलिया बह गयी। जनप्रतिनिधि इस अोर अनदेखा कर इन गांव के किसानों के तरफ ध्यान नहीं दे रहे। चुनाव आने पर इन गांव वालों को आश्वासन देकर मतदान लेकर चुनाव जितने के बाद गांव को भंेट भी नहीं दी जाती। इन गांवों के 150 से 200 किसान अपनी जान हथेली पर रखकर इस बांबू के पुल को पार कर अपनी खेती करते हैं। शासन-प्रशासन से इस ओर गंभीरता से ध्यान देकर नदी पर पक्का पुल बनाने की मांग सरपंच और ग्रामीणों ने की है।

सोशल मीडिया पर वायरल किया वीडियो

वैज्ञानिक युग में ताड़गांव-झमकुली के किसान लकड़ी व बांबू का पुल बनाकर आवागमन कर रहे हैं। इसका वीडियो फेसबुक  व अन्य सोशल मीडिया पर वायरल कर जनप्रतिनिधि- प्रशासन और सरकार का ध्यानाकर्षण कर पुल बनाने की मांग अनोखे स्टाइल में कर रहे हैं।

Created On :   3 Aug 2022 8:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story