- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- कृषि केंद्र से खरीदे बीज, अंकुरण न...
कृषि केंद्र से खरीदे बीज, अंकुरण न होने से किसान परेशान

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा. मोहखेड़ विकासखंड के बीसापुर कलां गांव के आधा दर्जन किसान खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं, क्योंकि पटेल कृषि केंद्र से आधा दर्जन किसानों ने मक्का की बुआई के लिए जो बीज अपने खेतों में लगाए थे, वह ठीक तरह से अंकुरित ही नहीं हुए हैं।
किसानों का आरोप है कि फसल रोपने से पहले कृषि विभाग ने अमानक बीजों की जांच के लिए दल नहीं बनाया है, शायद इसीलिए ऐसे दोषपूर्ण बीज उपलब्ध करा दिए हैं। किसानों ने कृषि अधिकारियों शिकायत की है कि इनके साथ अन्य किसानों ने जो दूसरी कंपनी के बीज अपने खेतों में बोए थे, उनमें अंकुरण हो रहा है।
मामले में मोहखेड़ विकासखंड के अनुविभागीय अधिकारी घागरे ने बताया कि बीसापुर कलां के पटेल कृषि केंद्र से किसानों ने मक्का का बीज खरीदा था। तकरीबन आधा दर्जन किसानों ने शिकायत की है कि उनकी 60 प्रतिशत फसल में अंकुरण नहीं आया है। इस शिकायत पर जिस दुकान से किसानों ने बीज खरीदा था वहां जाकर भी जांच की है। घागरे ने बताया कि हमने नियमानुसार सेंपल लेकर इसे लैब टेस्टिंग के लिए भेजा है। दुकानदार ने बताया कि उसने बीज की टेस्टिंग की है, जिसमें सामान्य बीजों की तरह अंकुरण हो रहा है।
Created On :   8 July 2017 12:11 PM IST