गडकरी की संकल्पना, फुटाला में आकर्षक फ्लोटिंग रेस्टोरेंट

Fascinating floating restaurant in Futala, conceptualized by Gadkari
गडकरी की संकल्पना, फुटाला में आकर्षक फ्लोटिंग रेस्टोरेंट
निरीक्षण गडकरी की संकल्पना, फुटाला में आकर्षक फ्लोटिंग रेस्टोरेंट

डिजिटल डेस्क, नागपुर। फुटाला तालाब में भविष्य में तैरता हुआ रेस्त्रां (फ्लोटिंग रेस्टोरेंट) दिख सकता है। शनिवार को फुटाला में बन रही विविंग गैलरी के निरीक्षण के दौरान केन्द्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने तालाब में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की संकल्पना रखी। उन्होंने इसकी योजना तैयार करने के लिए मेट्रो को कहा है। गडकरी ने विविंग गैलरी के काम पर संतोष जताया। सार्वजनिक निर्माण कार्य अंतर्गत महा मेट्रो इसका काम पूरा कर रही है। यहां सौंदर्यीकरण का काम किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत विविंग गैलरी बनाई जा रही है, जहां से पूरे फुटाला तालाब का दृश्य दिखाई देगा। इसके नीचे पार्किंग की व्यवस्था होगी।  

Created On :   2 Jan 2022 4:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story