घर में ही बंदूक बनाने काम करते थे पिता-पुत्र,पुलिस ने जब्त की बंदूक

Father and son used to work to make guns at home, police confiscated the gun
घर में ही बंदूक बनाने काम करते थे पिता-पुत्र,पुलिस ने जब्त की बंदूक
शहडोल  घर में ही बंदूक बनाने काम करते थे पिता-पुत्र,पुलिस ने जब्त की बंदूक

डिजिटल डेस्क ,शहडोल । ब्यौहारी थानांतर्गत ग्राम बेडऱा में पिता-पुत्र बंदूक बनाने व मरम्मत का कार्य करते थे। सूचना मिलने पर दबिश देकर वन विभाग व पुलिस ने दो बंदूक एवं निर्माण करने की सामग्री जब्त की है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि डोगरीटोला बेडऱा निवासी जगदीश प्रसाद विश्वकर्मा नामक व्यक्ति अपने घर में पुत्र केशन कुमार के साथ मिलकर अवैध रूप से बंदूक बनाता व मरम्मत करता है। सूचना पर आरडी सेन वनपाल पूर्वी वन परिक्षेत्र ब्यौहारी एवं साहिद सिद्दीकी वन रक्षक बीट गार्ड हिडवाह को अवगत कराकर जगदीश प्रसाद विश्वकर्मा के घर दबिश दी गई। जहां जगदीश अपने पुत्र किशन कुमार के साथ मिला। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे अपने जातीय धंधा लोहारी का काम करते है। एक माह पूर्व धीरेंद्र उर्फ नीलू सिंह निवासी ब्यौहारी एक 12 बोर की पुरानी बंदूक जिसका बैरल टूटा था उसे मरम्मत के लिए दिया था। साथ ही एक पुरानी एयरगन जिसे बाजार से खरीदा था, उन्हें देखकर दूसरी नई बदूके अपने खलिहान वाले घर में बनाया है। जहां पर एक एयरगन पुरानी, एक एयरगन लोहे का बना बैरल, पुराना एयरगन का अधवना लकड़ी का बट, एक 12 बोर नंदूक का बट बड़ी बिना बैरल की एवं बंदूक बनाने के पार्टस औजार, पंखी आदि सामान मिले। बंदूक बनाने व मरम्मत करने के संबंध में वैध दस्तावेज नहीं पाए गए। सारी चीजे पुलिस ने जब्त कर लिया।
आरोपी जगदीश प्रसाद विश्वकर्मा ६५ वर्ष पिता रामजस विश्वकर्मा एवं उसके पुत्र किशन कुमार 32 वर्ष दोनों के साथ ही धीरेन्द्र उर्फ नीलू पिता मातादीन बहेलिया निवासी व्यौहारों के विरुद्ध धारा 25 (1) आम्र्स एक्ट का अपराध दर्ज किया गया। आरोपी जगदीश एवं किशन को उक्त अपराध धारा के आरोप में गिरफ्तार कर विवेचना में लिया गया है। आरोपियों को २१ जनवरी को न्यायालय ब्यौहारी में पेश किया गया।

Created On :   22 Jan 2022 2:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story