पिता-पुत्र को सांप ने डंसा, बेटे की मौत- पिता की हालत गंभीर, नागपुर रेफर, 

Father and son were bitten by snake, son dies - fathers condition critical, referred to Nagpur
पिता-पुत्र को सांप ने डंसा, बेटे की मौत- पिता की हालत गंभीर, नागपुर रेफर, 
मोहखेड़ के करेर की घटना पिता-पुत्र को सांप ने डंसा, बेटे की मौत- पिता की हालत गंभीर, नागपुर रेफर, 

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा । मोहखेड़ के ग्राम करेर में गुरुवार-शुक्रवार दरमियानी रात एक दुखद घटना सामने आई। यहां जमीन पर बिस्तर बिछाकर सो रहे पिता-पुत्र को सांप ने डंस लिया। सर्पदंश से बेटे की मौत हो गई। वहीं पिता की हालत गंभीर होने उसे नागपुर रेफर किया है। परिजनों के मुताबिक पहले इस बात का पता नहीं चल पाया कि बेटे को भी सांप ने डंसा है। पिता के हाथ में सर्पदंश का निशान देखकर रिश्तेदारों ने उसे जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया। लगभग एक घंटे बाद जब बेटे की हालत बिगडऩा शुरू हुई तब परिजनों का ध्यान उस पर गया। बच्चे के शरीर में दो स्थानों पर सांप ने डंसा था। उसे जिला अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि करेर निवासी 35 वर्षीय कृष्णा पिता सहसराम पाठे और उसका 12 वर्षीय बेटा निहार एक बिस्तर पर सो रहे थे। गुरुवार रात लगभग 12 बजे के आसपास सांप ने दोनों को डंस लिया। पहले पिता कृष्णा को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। कुछ देर बाद जब निहार की हालत बिगडऩे लगी और वह उल्टियां करने लगा तब परिजनों ने उसे जिला अस्पताल लाया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। वहीं कृष्णा को नागपुर रेफर किया गया है।
कुछ समझ पाते उसके पहले निहार बेहोश हो गया-
कृष्णा के भतीजे सचिन पाठे ने बताया कि दादी ने घर आकर बताया कि चाचा कृष्णा को सांप ने डंस लिया है। सभी लोगों का प्रयास था कि चाचा को जल्द से जल्द अस्पताल ले जाया जाए। लगभग एक घंटे बाद निहार अचानक से उल्टियां करने लगा था। जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक निहार बेहोशी की स्थिति में चला गया था। उसे अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
 

Created On :   13 Aug 2021 6:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story