गोंदिया में पिता ने मासूम बेटी को उतारा मौत के घाट, बीड में छात्र की संदिग्ध मौत

Father killed innocent daughter in Gondia, Suspected death of student in Beed
गोंदिया में पिता ने मासूम बेटी को उतारा मौत के घाट, बीड में छात्र की संदिग्ध मौत
गोंदिया में पिता ने मासूम बेटी को उतारा मौत के घाट, बीड में छात्र की संदिग्ध मौत

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। तहसील अंतर्गत ग्राम लोणारा में एक व्यक्ति ने मिठाई की जिद कर रही अपनी मासूम बेटी की निर्ममता से हत्या कर दी। मंगलवार शाम करीब 7 बजे यह वारदात हुई। आरोपी विवेक विश्वनाथ उईके (28) की 1 वर्ष 8 माह की बेटी वैष्णवी मिठाई के लिए रो रही थी। इससे बौखलाकर आरोपी ने उसका सिर दरवाजे पर इतनी जोरों से पटका की वह बेहोश हो गई। उसकी पत्नी वर्षा (22) ने उसे रोकने का प्रयास किया तो आरोपी ने उसके साथ भी मारटपीट की। बेहोश वैष्णवी को  अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बुधवार 3 फरवरी को वर्षा ने पति के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवायी जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी विवेक शराब का आदी बताया जाता है

Created On :   3 Feb 2021 9:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story