रिटायर्ड फैक्ट्री कर्मी को धमकाने के आरोप में पिता-पुत्र गिरफ्तार - सूदखोरी , 16 हजार के 55 वसूले फिर भी नहीं चुका कर्ज 

Father-son arrested for threatening retired factory worker - usury, 55 recovered from 16 thousand
रिटायर्ड फैक्ट्री कर्मी को धमकाने के आरोप में पिता-पुत्र गिरफ्तार - सूदखोरी , 16 हजार के 55 वसूले फिर भी नहीं चुका कर्ज 
रिटायर्ड फैक्ट्री कर्मी को धमकाने के आरोप में पिता-पुत्र गिरफ्तार - सूदखोरी , 16 हजार के 55 वसूले फिर भी नहीं चुका कर्ज 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । रांझी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक रिटायर्ड फैक्ट्री कर्मी ने पारिवारिक जरूरत के चलते सूदखोर से साढ़े 16 हजार रुपये दस प्रतिशत की दर पर कर्ज पर लिया था उसके एवज में 55 हजार चुकता करने के बाद भी सूदखोर व उसका पुत्र और पैसों की माँग कर उन्हें धमका रहा था। इसकी शिकायत थाने में की जाने पर मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार रांझी बापूनगर निवासी डी राजा राव उम्र 62 वर्ष ने थाने में शिकायत देकर बताया कि वह सीओडी से रिटायर्ड हुए हैं। जनवरी 2018 में पैसों की जरूरत पडऩे पर अशोक बेन से किस्तों में करीब साढ़े 16 हजार रुपये कर्ज लिया था। उसके बाद उन्होंने वर्ष 2019 तक कभी 2 हजार कभी 1 हजार करके करीब 55 हजार रुपये सूदखोर को दिए थे। उसके बाद भी वह और रुपयों की माँग कर उसे धमका रहा था। सूदखोर अशोक बेन व उसका लड़का विजय उर्फ बिज्जू उसे मोबाइल पर धमकी देकर पैसों की माँग कर रहे थे एवं पैसे नहीं देने पर गाड़ी उठाकर ले जाने की धमकी दे रहे थे। शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है।

Created On :   4 Feb 2021 10:38 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story