स्टेशन का मिस्टिंग सिस्टम खराब, यात्रियों को नहीं मिल रहा बौछारों का लाभ

Fault in Misting system of nagpur station
स्टेशन का मिस्टिंग सिस्टम खराब, यात्रियों को नहीं मिल रहा बौछारों का लाभ
नागपुर स्टेशन का मिस्टिंग सिस्टम खराब, यात्रियों को नहीं मिल रहा बौछारों का लाभ

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 व 2 पर लगाया गया मिस्टिंग सिस्टम खराब हो गया है, जिससे यात्री इस भीषण गर्मी में इसके लाभ से वंचित हो रहे हैं। हालांकि रेलवे ने प्लेटफार्म नं. 3-4 नया मिस्टिंग सिस्टम शुरू कर दिया है। हालांकि प्लेटफार्म नं. 1 व 2 पर ही यात्रियों की ज्यादा भीड़ होती है। नागपुर स्टेशन पर दिनभर यात्रियों की भीड़ रहती है। दिल्ली लाइन की ओर जाने वाली गाड़ियां प्लेटफार्म नंबर 1 पर आती हैं। चेन्नई की ओर जाने वाली ज्यादातर गाड़ियां प्लेटफार्म नंबर 2 पर आती हैं। ऐसे में गाड़ियों के इंतजार में बहुत ज्यदा यात्री इन्हीं प्लेटफार्मों पर  खड़े रहते हैं। गर्मी के दिनों में लू लगने का खतरा रहता है। ऐसे में वर्ष 2017-18 में करीब 10 लाख खर्च कर यहां मिस्टिंग सिस्टम लगाया गया। सिस्टम में प्लेटफार्म के शेड के नीचे एक पाइप लाइन होती है, जिसमे हर 2 मीटर पर एक प्वाइंट दिया गया होता है। यहां से सूक्ष्म तरीके से पानी की बौछारें निकलती हैं। यह बौछार इस तरह से रहती  है कि यात्रियों के ऊपर केवल ठंडक की तरह पानी की बूंदे पड़ती हैं। लगातार पड़ने पर भी यात्रियों को ये बूंदे गीला नहीं करती हैं। सिर्फ ठंडक का एहसास कराती हैं।

दो साल से बंद था : कोरोना में गाड़ियों का आवागमन बंद रहने के कारण इस सिस्टम को भी बंद रखा गया था। इस दौरान सिस्टम का रख-रखाव नहीं किया गया। परिणाम स्वरूप यह खराब हो गया। अब इसे सुधारने के लिए कोटेशन दिया जाएगा, जो कंपनी इसे कम दाम में सुधारेगी, उसे इसका काम दिया जाने वाला है।

Created On :   5 May 2022 5:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story