धार्मिक उत्सव में महाप्रसाद की जांच कर सकते हैं खाद्य अधिकारी : केकरे

FDA can investigate the quality of prasad to be distributed in religious events
 धार्मिक उत्सव में महाप्रसाद की जांच कर सकते हैं खाद्य अधिकारी : केकरे
 धार्मिक उत्सव में महाप्रसाद की जांच कर सकते हैं खाद्य अधिकारी : केकरे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गणेशोत्सव के दौरान बड़े पैमाने पर महाप्रसाद व प्रसाद वितरण किया जाता है। सार्वजनिक रूप से होने वाले इन आयोजनों में विषबाधा होने की घटना भी कई बार सामने आती है। इससे बचने के लिए अन्न व आैषधि प्रशासन (एफडीए) ने गणेश मंडलों, धार्मिक उत्सव व पूजा संपन्न कराने वाली संस्थाआें के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। साथ ही संबंधित मंडलों को इस पर अमल करने की निर्देश दिए हैं। मंडलों को पंजीयन भी कराना है।

सार्वजनिक रूप से प्रसाद बनाते की जगह पर साफ-सफाई, प्रसाद के लिए लगने वाला कच्चा माल पंजीकृत व्यावसायिक से खरीदने, साफ बर्तनों का उपयोग, फल खरीदी परिचित से करने, शुद्ध पानी का इस्तेमाल, कुक को एप्रॉन, हैंड ग्लोब्स, टोपी व भोजन बनाते समय हाथ धोना, महाप्रसाद या प्रसाद बनाने वाला या वितरण करने वाले को त्वचा रोग न हो तथा छूत के रोगी से दूर रखने को कहा गया है। अन्न सुरक्षा व मानदे कानून की धारा 31 (2) के तहत मंडलों को अपना पंजीयन करना जरूरी है।  

मंडलों से सहयोग करने की अपील
भोजन की गुणवत्ता के संबंध में एफडीए के अधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है। एफडीए के अधिकारी भी संबंधित आयोजनों में जाकर प्रसाद की जांच कर सकते हैं। मंडलों को सहयोग करने को कहा गया है। एफडीए नागपुर के सह आयुक्त शशिकांत केकरे ने सहयोग करने की अपील मंडलों से की है। खाद्यान्न सुरक्षा सूचनाआें का पालन कर त्यौहारों की खुशी डबल करने को कहा गया है। 

श्री अग्रसेन मंडल की नई समिति का चुनाव अक्टूबर में
श्री अग्रसेन मंडल की ओर से संविधान की धारा 23 के अनुसार नई कार्यकारिणी का चुनाव रविवार, 28 अक्टूबर 2018 को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक अग्रसेन भवन, गांधीबाग होगा। मुख्य चुनाव अधिकारी सीए अश्विन सुरेश अग्रवाल, सहायक चुनाव आशीष सुरेश अग्रवाल रहेंगे। इस अवसर पर अग्रसेन मंडल के मंत्री प्रकाश मोहाडिया विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। शनिवार, 27 सितम्बर को शाम 5 बजे तक आजीवन सदस्यता फॉर्म स्वीकारें जाएंगे। साथ ही उसी दिन शाम 5 बजे तक सदस्य बनने वालों को ही मतदान का अधिकार रहेगा। 

Created On :   5 Sept 2018 12:55 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story