- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- FDA के छापों से सुपारी कारोबारियों...
FDA के छापों से सुपारी कारोबारियों में हड़कंप, सहायक आयुक्त से लगाई ये गुहार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सुपारी कारोबारियों पर फूड एंड ड्रग्स विभाग की कार्रवाई के विरोध में बुधवार को किराना व्यापारियों ने FDA दफ्तर पहुंचकर प्रदर्शन किया। लगभग 200 व्यापारियों के दल ने सहायक आयुक्त से मुलाकात की। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई केवल तथाकथित राजनेताओं के इशारों पर हो रही है। जिससे व्यापारी दहशत में आ गए हैं।
"दि नागपुर इतवारी किराना मर्चेंट एसोसिएशन" के बैनर तले व्यापारियों ने सहायक आयुक्त शशिकांत केकडे को बताया की सुपारी प्राकृतिक उत्पाद है। उसमें मिलावट की कोई संभावना नहीं है। माल मंगवाकर गोदामों या कोल्ड स्टोरेज में रखा जाता है। फिर प्रोसेसिंग होती है। इसके बाद भी यदि सुपारी में खराबी पाई जाती है, तो विभाग को कार्रवाई का पूरा अधिकार है। लेकिन अधिकारी गोदामों और कोल्ड स्टोरेज में छापेमारी कर रहे हैं।
विभाग किसी के दबाव में काम नहीं करता FDA
व्यापारियों की शिकायत पर सहायक आयुक्त शशिकांत केकडे ने कहा कि मामले में निष्पक्ष जांच की जाएगी। हालांकि इस बीच किसी भी व्यापारी को परेशान नहीं किया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि विभाग किसी के दबाव में आकर काम नहीं करता। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और उच्च न्यायालय के आदेश पर कार्रवाई की जा रही है। जिसपर जांच के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।
Created On :   7 Sept 2017 6:05 PM IST