- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 15 दिन में आने वाली रिपोर्ट डेढ़...
15 दिन में आने वाली रिपोर्ट डेढ़ माह में भी नहीं आई

डिजिटल डेस्क, नागपुर. अन्न व औषधि विभाग द्वारा गत डेढ़ माह पहले जब्त किए गए 500 किलो फुटाने की रिपोर्ट अब तक नहीं आई है। फुटाने गोदाम में सील हैं। हालांकि नियमानुसार यह रिपोर्ट 15 दिन के अंदर आ जानी चाहिए। विभाग ने यह फुटाने पीला रंग मिलावट के संदेह में जब्त किया था। रिपोर्ट नहीं आने से व्यापारी परेशान है। लगभग डेढ़ महीने पहले हंसापुरी के आयुष फूड में अन्न व औषधि विभाग की ओर से कार्रवाई की गई थी, जिसमें 500 किलो फुटाने जब्त किए गए थे। विभाग को संदेह था कि फुटानों को आकर्षक बनाने के लिए व्यापारी द्वारा उस पर पीला रंग चढ़ाया गया था। परिणाम स्वरूप विभाग ने फुटाने जब्त किए हैं। विभाग द्वारा जांच के लिए दो नमूने भेजे गए हैं, जिसकी रिपोर्ट अब तक नहीं आई है।
अभय देशपांडे, साहायक आयुक्त, अन्न व औषधि विभाग के मुताबिक रिपोर्ट नहीं आई, जांच के लिए फुटाने के सैंपल भेजे गए हैं, जिसकी रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। रिपोर्ट आने के बाद उस अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
-
Created On :   3 April 2022 2:35 PM IST