अब तोड़ूदस्ता नजर आते ही भाग रहे अतिक्रमणकारी
डिजिटल डेस्क, नागपुर.. हाईकोर्ट की सख्ती के बाद मनपा प्रवर्तन विभाग शहर का अतिक्रमण हटाने में सक्रिय हो गया है। अतिक्रमण निर्मूलन की कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। अब तोड़ूदस्ता नजर आते ही अतिक्रमणकारी अपना सामान समेटकर भाग रहे हैं। गुरुवार को भी अनेक स्थानों पर कार्रवाई कर कई ट्रक सामान जब्त किया गया।
लक्ष्मी नगर जोन
लक्ष्मीनगर जोन अंतर्गत आईटी पार्क में अतिक्रमण की कार्रवाई की गई। रास्ते के दोनों ओर सड़क और फुटपाथ पर चायनीज, चाट सेंटर व अन्य ठेले व दुकानों का हटाया गया। अवैध तरीके से इनका व्यवसाय शुरू था। कार्रवाई कर परिसर को अतिक्रमण मुक्त किया गया।
हनुमान नगर जोन
हनुमान नगर जोन अंतर्गत क्रीड़ी चौक से तुकड़ोजी पुतला, मानेवाड़ा चौक से तुकड़ोजी पुतला, सुपर हॉस्पिटल से छोटा ताज बाग, तुकड़ोजी पुतला तक अतिक्रमण की कार्रवाई की गई। इस दौरान 32 अतिक्रमण हटाकर एक ट्रक सामान जब्त किया गया।
नेहरू नगर
नेहरू नगर जोन अंतर्गत जानकी देवा शाला से भांडे प्लाट चौक, गुरुदेव नगर चौक से तिरंगा चौक, सक्करदरा चौक से भांडे प्लॉट चौक तक अतिक्रमण कार्रवाई की गई। दोनों ओर से अतिक्रमण का सफाया कर ठेले व दुकान हटाई गई। 36 अतिक्रमण हटाकर 2 ट्रक सामान जब्त किया।
गांधीबाग जोन
गांधीबाग जोन अंतर्गत रेलवे स्टेशन से संतरा मार्केट तक अतिक्रमण की कार्रवाई की गई। इसमें रास्ते से दोनों ओर अवैध तरीके से चल रहे ठेले व दुकानें हटाई गईं।
लकड़गंज जोन
लकड़गंज जोन अंतर्गत भंडारा रोड से पारडी तक अतिक्रमण साफ किया गया। उक्त कार्रवाई उपायुक्त अशोक पाटील, प्रवर्तन अधीक्षक संजय कांबले के मार्गदर्शन में भास्कर मालवे, विनोद कोकार्डे व अन्य ने की।
Created On :   10 March 2023 6:30 PM IST