अधिकारियों को सता रहा मधुमक्खियों का डर, कोई हटाने के लिए तैयार नहीं

Fear of Honey bees to the officials, no one ready to remove it
अधिकारियों को सता रहा मधुमक्खियों का डर, कोई हटाने के लिए तैयार नहीं
डंग का खौफ अधिकारियों को सता रहा मधुमक्खियों का डर, कोई हटाने के लिए तैयार नहीं

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सिविल लाइंस स्थिति प्रशासकीय इमारत क्रमांक-2 के अधिकारियों, कर्मचारियों को इन दिनों मधुक्खियों का डर सता रहा है। कार्यालय की खिड़कियों के बाहर इनके छत्ते होने से अधिकारी खुली हवा के लिए खिड़कियां नहीं खोल पा रहे हैं। मधुमक्खियां कार्यालयों के अंदर भी उड़ती रहती हैं। इस समस्या की ओर इमारत की रखरखाव करने वाला विभाग भी ध्यान नहीं दे रहा है।

कोई हटाने के लिए तैयार नहीं

प्रशासकीय इमारत क्रमांक-2 में कुल 8 माले हैं, जिसमें (ए) व (बी) विंग है। इसमें मुख्य अभियंता, विदर्भ सघन सिंचन विभाग कार्यालय, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार हमी योजना कार्यालय, उपाधीक्षक भूमि अभिलेख, नागपुर (ग्रामीण), विशेष लेखा परीक्षक सहकारी संस्था (दुग्ध) नागपुर, नगर भूमापन विभाग, विभागीय समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय, प्राणी संग्रहालय कार्यालय, नागरी हक्क संरक्षण पुलिस अधीक्षक कार्यालय, अन्न व औषधि विभाग कार्यालय, मत्स्य विभाग कार्यालय आदि हैं। इन कार्यालयों में अधिकारियों, कर्मचारियों के अलावा प्रतिदिन हजारों लोग अपने काम के सिलसिले में आते रहते हैं। सभी को मधुमक्खियों से खतरा महसूस होता है। अन्न व औषधि विभाग व विभागीय बीज प्रमाणीकरण कार्यालय के अधिकारी तो खिड़कियां तक नहीं खोल पा रहे हैं। 6वें व 7वें माले पर बने इन कार्यालय की गैलरी में बड़ी मधुमक्खियों ने छत्ते बना रखे हैं, जिसे हटाने की कोई हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है।

Created On :   18 Nov 2021 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story