- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- एग्जाम के डर से बालक ने घर छोड़ा,...
एग्जाम के डर से बालक ने घर छोड़ा, पुलिस ने की तलाश

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। लालबाग सागरपेशा से बुधवार रात एक आठ साल का बच्चा अचानक घर से गायब हो गया। देर रात पुलिस को बच्चे के गायब होने की सूचना मिली। कोतवाली और देहात थाने की पुलिस टीम बच्चे की खोज में लग गई। तलाश के दौरान घर से कुछ दूर एक मंदिर में बालक छिपा मिला। जब पुलिस ने यहां छिपने का कारण पूछा तो बालक ने बताया कि वह दूसरी कक्षा मेंं पढ़ाई करता है और कल उसका इंंग्लिश का पेपर है। पेपर के लिए उसने पढ़ाई नहीं की है। मम्मी-पापा उसे डांटते इस वजह से वह मंदिर में आकर छिप गया था। पुलिस ने बच्चे को प्यार से समझाया और परिजनों के हवाले किया।
पुलिस ने बताया कि सागरपेशा निवासी आठ वर्षीय अनुरूप शाम लगभग छह बजे से घर से लापता था। काफी तलाश के बाद भी जब बच्चा नहीं मिला तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सीएसपी मोतीलाल कुशवाहा, टीआई सुमेर सिंह जगेत और देहात थाना प्रभारी महेन्द्र भगत समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। तलाश के दौरान बच्चा एक मंदिर में छिपा मिला। दूसरी कक्षा मेें अध्ययनरत अनुरूप का गुरुवार को इंग्लिश का पेपर था। पेपर की तैयारी न होने और माता-पिता की डांट के डर से वह घर छोड़कर भाग गया था। बच्चे को समझाइश देकर परिजनों के हवाले किया गया है।
माता-पिता को भी दी समझाइश-
सीएसपी मोतीलाल कुशवाहा समेत पुलिस अधिकारियों ने बच्चे के माता-पिता को भी समझाइश दी कि बच्चे को पढ़ाई का इतना प्रेशर न दें। प्यार से समझाइश देकर बच्चे को पढ़ाई और पेपर की तैयारी कराएं।
Created On :   10 March 2022 10:59 PM IST