सूदखोरों की प्रताडऩा से तंग आकर अधेड़ ने पिया जहर , मौत

Fed up with the persecution of usurers, the elderly drank poison, death
सूदखोरों की प्रताडऩा से तंग आकर अधेड़ ने पिया जहर , मौत
सूदखोरों की प्रताडऩा से तंग आकर अधेड़ ने पिया जहर , मौत

अमरवाड़ा के वार्ड नंबर चार की घटना, परिजनों ने लगाए आरोप
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा ।
अमरवाड़ा में उधारी वसूली के लिए सोमवार दोपहर तीन से चार दबंग एक अधेड़ के घर पहुंचे और उससे विवाद किया। मानसिक प्रताडऩा से तंग आकर अधेड़ ने शाम को जहर पी लिया। गंभीर अवस्था में परिजनों ने उसे जिला अस्पताल लाया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों के आरोप है कि दबंगों की प्रताडऩा से तंग आकर अधेड़ ने आत्महत्या की है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि अमरवाड़ा वार्ड नंबर 4 निवासी 50 वर्षीय रामकृष्ण पिता जगतराम नागवंशी को सोमवार रात लगभग आठ बजे जिला अस्पताल लाया गया था। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक रामकृष्ण की पत्नी देवकीबाई ने पुलिस को बयान दिया है कि पति बकरी खरीदी बिक्री का काम करता है। व्यापार के लिए पति ने कुछ लोगों से रुपए उधार लिए थे। सोमवार को तीन से चार लोग घर आए उन्होंने पति द्वारा रुपए न लौटाने पर धमकाते हुए विवाद किया। पति ने रुपए लौटाने के लिए शाम तक की मोहलत ली थी। रुपयों की व्यवस्था के लिए घर से निकला रामकृष्ण शाम लगभग 5 बजे शनि मंदिर के समीप बेहोशी की हालत में मिला। जिसे इलाज के लिए पहले अमरवाड़ा अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद रामकृष्ण को जिला अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
क्या कहते हैं अधिकारी
मृतक की पत्नी के बयान के आधार पर जांच की जा रही है। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
-राजेन्द्र मर्सकोले, टीआई, थाना अमरवाड़ा

Created On :   9 Dec 2020 5:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story