- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- महिला आरक्षक ने निभाई नर्स की...
महिला आरक्षक ने निभाई नर्स की भूमिका, थाने में कराया प्रसव

- लावाघोघरी थाने में शिकायत लेकर थाना पहुंची थी अविवाहित गर्भवती युवती, इसी दौरान उसे प्रसव पीड़ा हुई
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा।लावाघोघरी थाना क्षेत्र की एक गर्भवती अविवाहिता मंगलवार दोपहर गांव के एक युवक के खिलाफ दुराचार की शिकायत लेकर थाने पहुंची थी। यहां युवती को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। पीड़ा ऐसी कि उसे अस्पताल या दूसरी किसी जगह ले जाने का भी वक्त नहीं मिला। उक्त स्थिति में महिला आरक्षक ने परिसर में ही उसका प्रसव कराया। पुलिस में भर्ती से पहले महिला आरक्षक नर्सिंग का कोर्स भी कर चुकी है। इस वजह से महिला आरक्षक युवती का सुरक्षित तरीके से प्रसव कराने में सफल रही।
पुलिस ने बताया कि 20 वर्षीय गर्भवती मंगलवार को राजेन्द्र जावरे के खिलाफ दुराचार की शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंची थी। इस दौरान साढ़े सात माह की गर्भवती युवती को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। ऐसी हालात में महिला आरक्षक शीतल ने थाने में ही युवती का प्रसव कराया। प्रसव के पश्चात जच्चा-बच्चा दोनों की हालत सामान्य है। जिन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टीआई राकेश भारती ने बताया कि जच्चा-बच्चा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं युवती जिस युवक के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंची थी वह नागपुर में काम करता है। युवती ने फिलहाल शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
थाने में प्रसव का यह पहला मामला-
जिले में थाने में किसी महिला आरक्षक द्वारा इस तरह की परिस्थिति में प्रसव कराने का यह पहला मामला बताया जा रहा है। पुलिस महकमे से जुड़े लोगों के मुताबिक इस तरह की वारदातें तो अनेक बार सामने आ चुकी हैं, लेकिन फरियाद या शिकायत लेकर पहुंची गर्भवती महिला व युवती का प्रसव थाने में होने का यह पहला ही मामला है।
Created On :   10 March 2021 6:16 PM IST