- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- गौरा-गौरी का पर्व उत्साह के साथ...
गौरा-गौरी का पर्व उत्साह के साथ मनाया, पूर्व नागपुर में भी निकली शोभायात्रा
डिजिटल डेस्क, नागपुर। इच्छा फाउंडेशन एवं गौरा-गौरी बहुउद्देशीय संस्था के तत्वाधान में भगवान शंकर-पार्वती के विवाह अवसर पर गौरा-गौरी शोभायात्रा निकाली गई। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पश्चिम नागपुर के विधायक विकास ठाकरे ने शोभायात्रा का शुभारंभ किया। नगरसेवक संजय बंगाले, सुनील हिरनवार, राजकुमार कमनानी, विलास भालेराव, विजया कुर्यवंशी, रमेश शर्मा, दाऊद शेख, लाल सिंह ठाकुर, बाबूलाल साहू, मनोहर निर्मलकर,जीवनदास चंद्रलेख, संजय पालीवाल, विजय यादव आदि उपस्थित थे। इस मौके पर महिलाओं ने गौरा-गौरी गीत प्रस्तुत किए। शोभायात्रा देवी मंदिर टेम्पल बाजार से आरंभ होकर बुटी रोड, सीताबर्डी मेन रोड, लोहापुल, कॉटन मार्केट, आग्याराम देवी मंदिर होते हुए गांधी सागर में विसर्जित हुई। पूर्व नागपुर में छत्तीसगढ़ी परम्परा अनुसार डिप्टी सिंगल में गौरा-गौरी का पर्व शंकर-पार्वती विवाह उत्सव मनाया गया। शोभायात्रा परिसर से लेकर डिप्टी सिग्नल में भ्रमण करते कृत्रिम टैंक के पास विसर्जित हुई। प्रमुख रुप से महापौर दयाशंकर तिवारी, विधायक कृष्णा खोपड़े उपस्थित थे। इनके हाथों गौरा-गौरी का विधिवत पूजन किया गया। उप-महापौर मनीषा धावड़े, पूर्व उपमहापौर बहरीनबाई सोनबोईर, शहर महामंत्री व नगरसेवक नरेंद्र बोरकर, नगरसेविका सरिता ईश्वर कावरे, चेतना टांक, प्रदीप पोहणे, अनिल गेंडरे व समाज के वरिष्ठ नीलचंद महमल्ला, शत्रुघ्न सारवा, अजित कौशल, मूलचंद निर्मलकर, चैतराम सारवा, सेतराम सेलोकर, नंदू अहिर, संतोष यादव आदि उपस्थित थे।
Created On :   7 Nov 2021 4:32 PM IST