सभापति पद के लिए सज रही फिल्डिंग, 1 नवंबर को है 4 पदों का चुनाव, कतार में दर्जनभर उम्मीदवार

Fielding for the post of chairman, 4 posts are to be elected on November 1
सभापति पद के लिए सज रही फिल्डिंग, 1 नवंबर को है 4 पदों का चुनाव, कतार में दर्जनभर उम्मीदवार
जिप सभापति पद के लिए सज रही फिल्डिंग, 1 नवंबर को है 4 पदों का चुनाव, कतार में दर्जनभर उम्मीदवार

डिजिटल डेस्क, नागपुर. जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष चुनाव हो गए। अब विषय समिति सभापति चुनाव 1 नवंबर को होना है। सभापति पद अपने पाले में करने के लिए सदस्यों ने अपने नेताओं से फिल्डिंग लगाना शुरू कर दिया है। दर्जनभर से अधिक सदस्य इच्छुक हैं। उम्मीदवारों का चयन करने दिवाली के बाद पार्टी की औपचारिक बैठक होगी। जिला परिषद में पूर्व मंत्री सुनील केदार का वर्चस्व है। जिन नामों पर उनकी मुहर लगेगी, उसी की सभापति पद के लिए नियुक्ति तय मानी जा रही है।

क्षेत्रीय संतुलन पर फोकस

आगामी लोकसभा, विधान सभा चुनाव में जिला परिषद पदाधिकारियों के चयन में क्षेत्रीय संतुलन मायने रखता है। उसे देखते हुए विषय समिति सभापति चुनाव में पार्टी के प्रभाव क्षेत्र को प्रतिनिधित्व देने पर फाेकस रहेगा। सावनेर तहसील को अध्यक्ष और नागपुर ग्रामीण को उपाध्यक्ष पद दिया गया है। पारशिवनी तहसील से रश्मि बर्वे ने ढाई साल अध्यक्ष पद की बागडोर संभाली। मौदा, भिवापुर, नागपुर ग्रामीण, हिंगना तहसील को सभापति चुनाव में प्रतिनिधित्व दिया गया। कलमेश्वर, कटोल, नरखेड़, कामठी, रामटेक, कुही, उमरेड तहसील को पदाधिकारी चुनाव में अवसर नहीं मिला। पिछले चुनाव में वंचित रहीं तहसीलों को इस बार अवसर मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं।

इच्छुकों की वित्त व शिक्षण समिति पहली पसंद 

4 सभापति पद के चुनाव होने जा रहे हैं, जिसमें वित्त व शिक्षण, समाज कल्याण, कृषि व पशु संवर्धन और महिला व बाल कल्याण समिति सभापति पदों का समावेश है। इच्छुकों की पहली पसंद िवत्त व शिक्षण समिति है। दूसरे नंबर पर समाज कल्याण समिति है। इन पदों को अपने पाले में करने के लिए नेताओं की कृपादृष्टि पाने की होड़ मची हुई है।

राकांपा का 2 सीटों पर दावा, कांग्रेस 1 पर राजी

सभापति के 4 पदों में राकांपा ने 2 सीटों पर दावा किया है। कांग्रेस एक पद देने के लिए हामी भरी है। राकांपा में पूर्व मंत्री रमेश बंग और पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के दो गुट हैं। एक सीट मिलने पर सभापति पद किस गुट के खाते में जाएगा, यह अभी तय नहीं है।

चुनाव में बगावत करने वालों का कट गया पत्ता

सभापति पद के लिए इच्छुक दर्जनभर सदस्य कतार में हैं। कामठी तहसील से अवंतिका लेकुरवाले के नाम की चर्चा है। नाना कंभाले ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष चुनाव में बगावत करने से उनका पत्ता कट गया है। रामटेक तहसील से वरिष्ठ सदस्य शांता कुमरे और दुधराम सव्वालाखे दावेदार हैं। मौदा तहसील से योगेश देशमुख और शालिनी देशमुख दावेदार बताए जाते हैं। कृषि व पशु संवर्धन सभापति तापेश्वर वैद्य दोबारा किस्मत आजमाने में जुटे हैं। नरखेड़ तहसील से प्रीतम कवरे कांग्रेस के एकमात्र सदस्य हैं। अध्यक्ष चुनाव में बगावत करने से पत्ता कट गया है। उमरेड तहसील से मिलिंद सुटे, कुही तहसील से अरुण हटवार, हिंगना तहसील से संजय जगताप इच्छुकों की सूची में हैं। 

 

Created On :   23 Oct 2022 4:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story