- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- आरा-मशीनों में भीषण आग से करोड़ों की...
आरा-मशीनों में भीषण आग से करोड़ों की वुडन खाक, 20 फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर-भंडारा रोड महालगांव कापसी बुजुर्ग परिसर में शनिवार की सुबह करीब ढाई बजे आरा मशीनों में आग लग गई। जिससे आरा मशीन और सागौन की लकड़ी सहित करोड़ों का माल जल कर खाक हो गया। घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। इन आरा मशीनों में से दो आरा मशीनों के अंदर रखा सारा माल जल गया। दमकल विभाग के अनुसार कापसी बुजुर्ग परिसर में रतनानी टिंबर मार्ट, शांतिलाल पटेल एप्ड कंपनी, सारंग टिंबर ट्रेडिंग और सिद्धिविनायक टिंबर ट्रेडिंग में शनिवार के तड़के भीषण आग लग गई। आग लगने की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड ने पहले दस वाहनों को घटनास्थल पर रवाना किया। दमकल कर्मियों ने सुबह करीब आठ बजे तक भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
दमकल विभाग के अधिकारी गुडधे ने बताया कि सारंग टिंबर ट्रेडिंग के संचालक योगेश पटेल और सिद्धिविनायक टिंबर ट्रेडिंग के संचालक अश्विन पटेल की आरा-मशीन पूरी तरह जल कर खाक हो गई। यहां पर इंडियन सागौन और कुछ आफ्रिकन सागौन रखा था। अधिक नुकसान इंडियन सागौन को हुआ है। उन्होंने बताया कि इंडियन और आफ्रिकन सागौन देखने में एक जैसे होते हैं, लेकिन उसके वजन से दोनों में फर्क पता चलता है। इंडियन सागौन वजन में काफी भारी होता है जबकि आफ्रिकन सागौन हलका । उन्होंने यह भी बताया कि रतनानी टिंबर मार्ट और शांतिलाल पटेल एप्ड कंपनी का भी काफी नुकसान हुआ है।
नहीं थी कोई एनओसी
दमकल विभाग के अधिकारी गुडधे ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में आनेवाली इन आरा-मशीनों के संचालकों के पास दमकल विभाग की कोई एनओसी नहीं थी। यहां पर बिना एनओसी के सारा कारोबार चल रहा था। इन आरा-मशीनों के पास फायर फायटिंग का भी कोई इंतजाम नहीं था। ग्रामीण क्षेत्र में होने के बावजूद भी सुरक्षा-व्यवस्था व आग बुझाने के कोई इंतजाम इन आरा-मशीनों में नहीं होने से दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने के लिए करीब आठ घंटे का समय लग गया। दमकल विभाग के अधिकारी दोपहर करीब एक बजे तक आग पर काबू पाने का प्रयास करते रहे।
व्यापारियों से 21 लाख की ठगी
लकड़गंज में फर्नीचर व इलेक्ट्रानिक सामान के कुछ कारोबारियों से एक आरोपी ने करीब 21 लाख की ठगी की। आरोपी सुब्रमण्यम व्यंकटेश मुदलियार (44) बैंक कालोनी माधवरम तमिलनाडु निवासी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जानकीनगर, मानेवाडा रोड निवासी प्रशांत इंगले (30) फर्नीचर व इलेक्ट्रानिक सामान का कारोबार करते हैं। प्रशांत इंगले की क्वेटा कालोनी जयसीताराम अपार्टमेंट में भंडारी इंटरप्राइजेस नामक दुकान है । प्रशांत ने लकड़गंज थाने शिकायत दर्ज कराई कि उन्हें और अन्य कुछ व्यापारियों से आरोपी सुब्रमण्यम मुदलियार ने 25 सितंबर से 25 अक्टूबर के दरमियान व्यापार के लिए उन्हें फर्नीचर व अन्य सामान का आर्डर दिया। आरोपी ने इन व्यापारियों से करीब 21 लाख का माल लिया और उन्हें पीडीसी (पोस्ट डेटेड चेक) चेक दिया। यह चेक मिलने के बाद व्यपारियों ने सुब्रमण्यम को माल दे दिया। माल मिलते ही आरोपी सुब्रमण्यम सारा माल समेट कर फरार हो गया। जब यह बात प्रशांत को पता चली तो उसने आरोपी सुब्रमण्यम मुदलियार के खिलाफ लकड़गंज थाने में शिकायत दर्ज कराई।

Created On :   28 Oct 2017 2:23 PM IST