फर्जी पुलिस बनकर व्यापारी के बैग से उड़ाए पचास हजार - शहर के गांधीगंज की घटना, जांच में जुटी पुलिस

Fifty thousand flew from merchants bags by becoming fake police - incident of Gandhinj in the city
फर्जी पुलिस बनकर व्यापारी के बैग से उड़ाए पचास हजार - शहर के गांधीगंज की घटना, जांच में जुटी पुलिस
फर्जी पुलिस बनकर व्यापारी के बैग से उड़ाए पचास हजार - शहर के गांधीगंज की घटना, जांच में जुटी पुलिस

डिजिटल डेस्क  छिंदवाड़ा। शहर के गांधीगंज में गुरुवार दोपहर फर्जी पुलिस बनकर दो ठगों ने एक किराना व्यापारी के बैग से पचास हजार रुपए उड़ा लिए। जब तक व्यापारी कुछ समझ पाता तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। पीडि़त की शिकायत पर कुंडीपुरा पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
कुंडीपुरा थाना प्रभारी महेन्द्र मिश्रा ने बताया कि तामिया के ग्राम खुलसान निवासी 35 वर्षीय गंगाराम पिता कलिसा धुर्वे गांव में किराना दुकान चलाता है। दुकान के लिए किराना सामान लेने गंगाराम गुरुवार को गांधीगंज आया था। एक दुकान में सामान के रेट लेकर बाहर आने पर उसे एक शख्स मिला। उसने गंगाराम से कहा कि चौक पर खड़े साहब तुम्हें बुला रहे है। गंगाराम को लेकर युवक उक्त साहब के पास पहुंचा। वहां मौजूद बदमाश ने उसे संदेही बताकर बैग चैक किया और जेब की तलाशी ली। इसी बीच बदमाशों ने गंगाराम को अपनी बातों में फंसाया और बैग से पचास हजार रुपए उड़ा लिए। गंगाराम जब किराना सामान का बिल भुगतान करने लगा तब उसे पता चला कि ठगों ने बैग से रुपए उड़ा लिए है। पुलिस ने गंगाराम की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 379 के तहत मामला दर्ज किया है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस-
गांधीगंज और शनिचरा बाजार के सीसीटीवी खंगालने पर बाइक सवार बदमाश नरसिंहपुर की ओर जाते दिखाई दे रहे है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। इसके पूर्व भी गांधीगंज और चारफाटक ओवरब्रिज पर ईरानी गैंग के बदमाशलोगों के साथ ठगी कर चुके है। इन ठगों को भी पुलिस अभी तक नहीं पकड़ पाई है।
 

Created On :   11 Sept 2020 6:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story