- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- डिक्की से उड़ाए पचास हजार रुपए,...
डिक्की से उड़ाए पचास हजार रुपए, बैंक से रुपए लेकर निकला था बुजुर्ग

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। शहर में सक्रिय चोर गैंग बुजुर्गों को अपना निशाना बना रहे है। खासतौर पर बैंक से रुपए निकालकर लौट रहे बुजुर्गों के रुपए गैंग द्वारा उड़ाए जा रहे है। पिछले लगभग एक सप्ताह में बुजुर्ग की बाइक की डिक्की से रुपए गायब करने की दो घटनाएं सामने आ चुकी है। सोमवार को एक बुजुर्ग ने बैंक से पचास हजार रुपए निकालकर बाइक की डिक्की में रखा था। कोर्ट से पेशी निपटाकर जब बुजुर्ग वापस आया तो डिक्की से रुपए गायब थे।
प्रियदर्शनी कॉलोनी निवासी 61 वर्षीय जीवनलाल सूर्यवंशी ने सोमवार को परासिया रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया से पचास हजार रुपए निकाले थे। उन्होंने रुपए बाइक की डिक्की में रख लिए थे। बैंक से निकालने के बाद बुजुर्ग ने जिला न्यायालय के पीछे पार्किंग में अपनी बाइक खड़ी की और पेशी पर चले गए। शाम को जब वे वापस लौटे तो बाइक की डिक्की से रुपए गायब हो चुके थे। टीआई विनोद कुशवाह ने बताया कि बुजुर्ग की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह एक बुजुर्ग दंपती की चलती बाइक की डिक्की से रुपयों से भरा बैग उड़ा लिया था। इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों का भी सुराग नहीं लगा है।
Created On :   11 Feb 2020 11:09 PM IST