रविवार को भी जिले में पचासों टन गेंदा फूल का कारोबार होगा।

Fifty tonnes of marigold flower will be traded in the district on Sunday also.
रविवार को भी जिले में पचासों टन गेंदा फूल का कारोबार होगा।
गेंदे से खुशहाल हुई किसानों की दीपावली रविवार को भी जिले में पचासों टन गेंदा फूल का कारोबार होगा।

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। जिले के ग्रामीण अंचल में बीते दो दिन से अधिकांश मजदूर गेंदा फूल की तुड़ाई कर रहे हैं। आसपास के जिलों और महाराष्ट्र प्रान्त से आए व्यापारी खेत में ही फूल की खरीदी कर रहे हैं। अधिकांश किसानों ने 30 से 40 रुपए किलो की दर से फूलों की बिक्री की। रविवार को भी जिले में पचासों टन गेंदा फूल का कारोबार होगा। अतिवृष्टि के बावजूद गेंदा फूल का बंपर उत्पादन होने से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। 
जिले में इस साल गेंदा फूल का रकबा 1500 हेक्टेयर तक पहुंच गया।

गणेश उत्सव में फूलों की आवक कम रही। नवरात्र में फूल की जबरदस्त मांग रही। दशहरा पर्व पर कई किसानों को 60 रुपए किलो तक दाम मिले। अब दीपावली पर्व फूलों की मांग से खेत में ही किसानों अच्छे दाम मिल रहे हैं। फूलों का रकबा बढ़ने से बीते तीन दिन सैकड़ों मजदूरों को तुड़ाई का काम मिल रहा है। बाजार का रुख देखकर मजदूरों ने भी मजदूरी की दर बढ़ा दी है। किसान संतोष पवार का कहना है कि इस साल फूल के अच्छे दाम मिलने से किसानों प्रति एकड़ 50 हजार से एक लाख रुपए की आमदनी हुई है।

Created On :   22 Oct 2022 7:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story