- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- File rape case against the VC of Veterinary University : Court
दैनिक भास्कर हिंदी: वीयू कुलपति के खिलाफ दुष्कर्म की FIR दर्ज करो, न्यायालय का सिविल लाइन्स पुलिस को आदेश

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। जेएमएफसी निधि जैन ने सिविल लाइन्स पुलिस को आदेश दिया है कि वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. प्रयाग दत्त जुयाल के खिलाफ दुष्कर्म और आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करें। आदेश में कहा है कि सिविल लाइन्स पुलिस एफआईआर दर्ज करने के उपरांत विधिवत कार्रवाई कर सूचना न्यायालय को प्रेषित करें। मामले की अगली सुनवाई 12 फरवरी 2019 को नियत की गई है।
नौकरी का प्रलोभन देकर बुलाया था गेस्ट हाउस
संजीवनी नगर निवासी एक महिला की ओर से दायर परिवाद में कहा गया कि वेटरनरी कॉलेज में उचित इलाज के अभाव में उसके डॉगी की मौत हो गई थी। इस संबंध में वह शिकायत करने वेटरनरी विवि के कुलपति डॉ. प्रयाग दत्त जुयाल के पास गई थी। इस दौरान दोनों के बीच जान-पहचान हो गई। परिवाद में कहा गया कि अनावेदक ने नौकरी का प्रलोभन देकर आवेदिका को रात 10 बजे वेटरनरी कॉलेज के गेस्ट हाउस में बुलाया। आवेदिका के समक्ष शारीरिक संबंध बनाने का प्रस्ताव रखा। आवेदिका ने मना कर दिया। इसके बाद अनावेदक ने अपने कार्यालय में बुलाकर आवेदिका से शारीरिक संबंध बनाए।
जबरन शारीरिक संबंध बनाया
परिवाद में कहा गया कि 17 मार्च 2018 को अनावेदक ने आवेदिका को रीवा के एक होटल में बुलाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाया। विरोध करने पर आवेदिका के फोटो इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी दी। अनावेदक ने आवेदिका का मोबाइल भी छीन लिया। इसके बाद लगातार आवेदिका को शारीरिक संबंध बनाने की धमकी दी।
शिकायत पर नहीं हुई कार्रवाई
आवेदिका ने इस संबंध में महिला थाना, सिविल लाइन्स थाना, आईजी और महिला आयोग को प्रकरण दर्ज करने के लिए आवेदन िदया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। अधिवक्ता अमन शर्मा ने तर्क दिया कि आवेदिका ने अपने साथ हुई ज्यादती के लिए हर फोरम पर गुहार लगाई, लेकिन उसकी नहीं सुनी गई। सुनवाई के बाद न्यायालय ने सिविल लाइन्स पुलिस को वीयू के कुलपति के खिलाफ धारा 376 (2) (एन) और आईटी एक्ट की धारा 67 और 67 ए के तहत एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: अभिनेता आलोक नाथ के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज
दैनिक भास्कर हिंदी: नन रेप केस: बिशप फ्रैंको के खिलाफ गवाही देने वाले फादर का शव मिला, हत्या की आशंका
दैनिक भास्कर हिंदी: 32 साल पुराने रेप केस में वरिष्ठ नागरिक बरी, नहीं मिला कोई सबूत
दैनिक भास्कर हिंदी: नाबालिग बच्ची से रेप, आरोपी को मिली मृत्यु तक उम्रकैद की सजा
दैनिक भास्कर हिंदी: फरार नगरसेवक के खिलाफ एक और महिला आयी सामने, शादी का झांसा देकर दो बार किया रेप