घर-घर जाकर कोरोना का टीका लगाने के निर्देश को लेकर हाईकोर्ट में लगी याचिका

Filed petition in Bombay High court for go door-to-door provide Corona vaccine
घर-घर जाकर कोरोना का टीका लगाने के निर्देश को लेकर हाईकोर्ट में लगी याचिका
घर-घर जाकर कोरोना का टीका लगाने के निर्देश को लेकर हाईकोर्ट में लगी याचिका

डिजिटल डेस्क, मुंबई। केंद्र व राज्य सरकार तथा मुंबई महानगरपालिका को 75 साल से अधिक आयु के नागरिकों व दिव्यांग बच्चों को घर-घर जाकर कोरोना का टीका लगाने का निर्देश दिया जाए। इस तरह की मांग को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। यह याचिका मुंबई निवासी धृति कपाड़िया व कुनाल तिवारी ने दायर की है।याचिका में दावा किया गया है कि  75 साल से अधिक उम्र के लोग कोरोना के टीका के लिए बनाए टीका केंद्रो तक पहुंचने में समर्थ नहीं है। इसके अलावा वे टीका के लिए ऑनलाइन पंजीयन कराने को लेकर भी सहज नहीं हैं। याचिका में कहा गया है कि टीका केंद्रों में लंबी कतार होती है। जिसके चलते उन्हें घंटो बैठना पड़ता है। इसलिए बुजुर्गों व दिव्यांग बच्चों के लिए घर-घर टीकाकरण अभियान चलाया जाए।इसके लिए 500 रुपए शुल्क तय किया जा सकता है। याचिका के मुताबिक मुंबई मनपा ने राज्य सरकार को इस सम्बंध में पत्र भेजा था। लेकिन इस पर विचार नहीं किया गया। इसलिए इस बारे में केंद्र सरकार, राज्य सरकार व मुंबई मनपा को निर्देश दिया जाए। याचिका पर अगले सप्ताह मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता की खंडपीठ के सामने सुनवाई हो सकती है। 

Created On :   2 April 2021 8:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story