- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Filed petition in Bombay High court for go door-to-door provide Corona vaccine
दैनिक भास्कर हिंदी: घर-घर जाकर कोरोना का टीका लगाने के निर्देश को लेकर हाईकोर्ट में लगी याचिका

डिजिटल डेस्क, मुंबई। केंद्र व राज्य सरकार तथा मुंबई महानगरपालिका को 75 साल से अधिक आयु के नागरिकों व दिव्यांग बच्चों को घर-घर जाकर कोरोना का टीका लगाने का निर्देश दिया जाए। इस तरह की मांग को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। यह याचिका मुंबई निवासी धृति कपाड़िया व कुनाल तिवारी ने दायर की है।याचिका में दावा किया गया है कि 75 साल से अधिक उम्र के लोग कोरोना के टीका के लिए बनाए टीका केंद्रो तक पहुंचने में समर्थ नहीं है। इसके अलावा वे टीका के लिए ऑनलाइन पंजीयन कराने को लेकर भी सहज नहीं हैं। याचिका में कहा गया है कि टीका केंद्रों में लंबी कतार होती है। जिसके चलते उन्हें घंटो बैठना पड़ता है। इसलिए बुजुर्गों व दिव्यांग बच्चों के लिए घर-घर टीकाकरण अभियान चलाया जाए।इसके लिए 500 रुपए शुल्क तय किया जा सकता है। याचिका के मुताबिक मुंबई मनपा ने राज्य सरकार को इस सम्बंध में पत्र भेजा था। लेकिन इस पर विचार नहीं किया गया। इसलिए इस बारे में केंद्र सरकार, राज्य सरकार व मुंबई मनपा को निर्देश दिया जाए। याचिका पर अगले सप्ताह मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता की खंडपीठ के सामने सुनवाई हो सकती है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: मुंबई-गोवा महामार्ग के लटके कार्य को लेकर हाईकोर्ट ने लगाई फटकार
दैनिक भास्कर हिंदी: संजीवनी बनेगी ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क - हाईकोर्ट के प्रशासनिक न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव ने किया ऑनलाइन शुभारंभ
दैनिक भास्कर हिंदी: हाईकोर्ट के न्यायाधीश, वकीलों को लगेगा कोरोना टीका
दैनिक भास्कर हिंदी: हाईकोर्ट से मिली शिक्षक को राहत, सजा रद्द हुई
दैनिक भास्कर हिंदी: एसआई को समयमान वेतनमान और वसूली गई राशि वापस करो- हाईकोर्ट का निर्णय, वसूली का आदेश निरस्त