- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Film actress arrested for accident while driving while intoxicated
कार्रवाई: नशे में गाड़ी चलाते हुए एक्सिडेंट करने वाली फिल्म अभिनेत्री गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नशे की हालत में गाड़ी चलाकर एक गाड़ी को टक्कर मारने और पुलिसकर्मियों के बदसलूकी के आरोप में अभिनेत्री काव्या थापर को गिरफ्तार किया गया है। 26 वर्षीय थापर कई तमिल और तेलगू फिल्मों में अभिनय कर चुकी है। कोर्ट में पेशी के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरूवार रात एक बजे के करीब जुहू इलाके में थापर ने अपनी अनियंत्रित एसयूवी से सामने जा रही दूसरी गाड़ी को टक्कर मार दी।
हादसा जेडब्ल्यू मैरियट होटल के पास हुआ। वहां मौजूद एक व्यक्ति ने मामले की सूचना कंट्रोल रूम को दी। जानकारी मिलने पर जुहू पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि थापर नशे की हालत में थीं। लेकिन पुलिस को देखते ही थापर नाराज हो गई और उसने गालीगलौज शुरू कर दी। यही नहीं उसने पुलिसकर्मियों से हाथापाई भी की। इसके बाद उसे नशे में गाड़ी चलाने, दूसरी गाड़ी को टक्कर मारने और पुलिसवालों से बदसलूकी करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। कोर्ट में पेशी के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
बॉलीवुड: सब सतरंगी की अभिनेत्री कंगन ने कहा, गार्गी के किरदार ने मेरे रोंगटे खड़े कर दिए
हॉलीवुड : डेथ ऑन द नाइल के निर्देशक के साथ काम करके अच्छा लगा : गैडोट
डायरेक्टर शंकर की बेटी : एक्ट्रेस अदिति शंकर बनीं सिंगर
नेटफ्लिक्स: रन लोला रन की अभिनेत्री फ्रेंका पोटेंटे ने तापसी की लूप लपेटा पर प्रतिक्रिया दी
तमिल फिल्म: अभिनेत्री आशना जावेरी बोलीं, आभार मानने वाला दिल चमत्कारों के लिए चुंबक है