नशे में गाड़ी चलाते हुए एक्सिडेंट करने वाली फिल्म अभिनेत्री गिरफ्तार

Film actress arrested for accident while driving while intoxicated
नशे में गाड़ी चलाते हुए एक्सिडेंट करने वाली फिल्म अभिनेत्री गिरफ्तार
कार्रवाई नशे में गाड़ी चलाते हुए एक्सिडेंट करने वाली फिल्म अभिनेत्री गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नशे की हालत में गाड़ी चलाकर एक गाड़ी को टक्कर मारने और पुलिसकर्मियों के बदसलूकी के आरोप में अभिनेत्री काव्या थापर को गिरफ्तार किया गया है। 26 वर्षीय थापर कई तमिल और तेलगू फिल्मों में अभिनय कर चुकी है। कोर्ट में पेशी के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरूवार रात एक बजे के करीब जुहू इलाके में थापर ने अपनी अनियंत्रित एसयूवी से सामने जा रही दूसरी गाड़ी को टक्कर मार दी। 

हादसा जेडब्ल्यू मैरियट होटल के पास हुआ। वहां मौजूद एक व्यक्ति ने मामले की सूचना कंट्रोल रूम को दी। जानकारी मिलने पर जुहू पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि थापर नशे की हालत में थीं। लेकिन पुलिस को देखते ही थापर नाराज हो गई और उसने गालीगलौज शुरू कर दी। यही नहीं उसने पुलिसकर्मियों से हाथापाई भी की। इसके बाद उसे नशे में गाड़ी चलाने, दूसरी गाड़ी को टक्कर मारने और पुलिसवालों से बदसलूकी करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। कोर्ट में पेशी के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 

 

Created On :   19 Feb 2022 3:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story