नागपुर में 500 लड़कियों को फ्री में दिखाई ‘पैडमैन’

Film Padman free show for 500 school girls in nagpur district
नागपुर में 500 लड़कियों को फ्री में दिखाई ‘पैडमैन’
नागपुर में 500 लड़कियों को फ्री में दिखाई ‘पैडमैन’

डिजिटल डेस्क,नागपुर। पीरिएड्स से जुड़ी जानकारी जन-जन तक पहुंचाने व लड़कियों में इसकी झिझक दूर करने नागपुर तथा ग्रामीण क्षेत्रों की 501 लड़कियों को फिल्म ‘पैडमैन’ शुक्रवार को लिबर्टी टॉकीज में नि:शुल्क दिखाई गई। इस अवसर पर गर्ल पाॅवर हैशटैग प्रोजेेक्ट के अध्यक्ष नवीन मिश्रा व सचिव सनी फ्रांसिस ने बताया कि इससे इन लड़कियों व उनके अासपास के लोगों की सोच भी बदलेगी। फिल्म कई तरह के मिथकों को तोड़ने में मदद करेगी। उन्होंने कहा कि हम अन्य लोगों के बीच माहवारी से जुड़ी स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना चाहते हैं, इस विषय पर लोगों की झिझक दूर हो। इस चैलेंज के जरिए हम यह बताने का प्रयास कर रहे हैं कि माहवारी कोई शर्म की बात नहीं है, बल्कि यह शरीर की सामान्य प्रक्रिया है। सभी बच्चियों ने फिल्म ‘पैडमैन’ को बहुत इंजॉय किया। 

लोगों तक पहुंचान चाहते हैं जरूरी जानकारी
सनी फ्रांसिस ने कहा कि फिल्म का विषय बहुत ही अच्छा है, इसलिए हमने यह फिल्म नि:शुल्क लड़कियों को दिखाई। वहीं एक कैंपेन ‘गर्ल पावर हैशटैग’ चला रहे हैं, जिसमें हजारों लड़कियां ऑटोग्राफ के जरिए जुड़ी हैं। इस प्रोजेक्ट सनी फ्रांसिस व नवीन मिश्रा ने चलाया है। उन्होंने बताया कि पैडमैन मूवी को लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं। यहां तक कि खुद महिलाएं भी इस पर बात करने से कतराती हैं। ऐसे में सार्वजनिक मंच पर बात करने के बाबत  हर पिता, हर बेटे, हर भाई और हर पुरुष को माहवारी के बारे में पता होना चाहिए और उन्हें इससे जुड़ी स्वच्छता की भी जानकारी होनी चाहिए। माहवारी केवल महिलाओं से नहीं, बल्कि पुरुषों से भी संबंधित है और इस पर जोर देने के लिए हमने इस चैलेंज की शुरुआत की। इसमें नागपुर महानगर पालिका की 350 छात्राएं व ग्रामीण क्षेत्रों की 150 छात्राओं को मूवी दिखाई गई। इस मौके पर महापौर नंदा जिचकार, विधान परिषद सदस्य गिरीश व्यास  व पुलिस आयुक्त डॉ. के. व्यंकटेशम मौजूद थे। उन्होंने कार्यक्रम की प्रशंसा की। कार्यक्रम में दयाशंकर तिवारी व संदीप जोशी का सहयोग प्राप्त हुआ।

Created On :   10 Feb 2018 1:50 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story