मोबाइल एप पर 1 से 18 अक्टूबर तक अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा

Final semester exam from 1 to 18 October on mobile app
मोबाइल एप पर 1 से 18 अक्टूबर तक अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा
मोबाइल एप पर 1 से 18 अक्टूबर तक अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पिछले 5 माह से अंतिम वर्ष की परीक्षाओं पर जारी सस्पेंस आखिरकार खत्म हो गया है। विद्यार्थियों को परीक्षा देनी है, लेकिन जरा अलग अंदाज में। नागपुर विश्वविद्यालय ने सोमवार को पत्र परिषद में अंतिम वर्ष और बैकलॉग की परीक्षा की विस्तृत रूपरेखा जारी की। विवि  के अनुसार कॉलेज/विभाग स्तर पर 15 से 25 सितंबर तक ऑनलाइन/ऑफलाइन मोड में प्रैक्टिकल परीक्षाएं होंगी। इसके बाद 1 से 18 अक्टूबर तक थ्योरी परीक्षा ऑनलाइन मोड में बहुवैकल्पिक प्रश्नों (एमसीक्यू) के आधार पर होगी। 50 प्रतिशत अंक प्रैक्टिकल और 50 प्रतिशत अंक थ्योरी के आधार पर 31 अक्टूबर तक नतीजे जारी कर दिए जाएंगे। विवि के डेटा के अनुसार वे कुल 180 पाठ्यक्रमों की परीक्षा लेंगे। इसमें 63 हजार 540 नियमित और 7 हजार 379 एक्स स्टूडेंट (बैकलॉग पेपर) होंगे। विवि कुल 1135 प्रश्नपत्र तैयार करेगा। प्रत्येक प्रश्नपत्र के लिए 150 एमसीक्यू का बैैंक तैयार होगा। इसमें से 50 प्रश्न परीक्षा में पूछे जाएंगे। विद्यार्थियों को कुल 25 प्रश्न ही हल करने होंेगे। प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का होगा। 23 से 27 सितंबर के बीच विद्यार्थियों के लिए मॉक टेस्ट का भी आयोजन किया जाएगा। यदि 1 से 18 अक्टूबर के बीच किसी कारणवश विद्यार्थी परीक्षा नहीं दे पाते तो उनके लिए कुछ दिन के बाद दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएगी।

कुछ ही दिन में विवि अपनी वेबसाइट पर विस्तृत टाइम-टेबल जारी करेगा। एक्स स्टूडेंट की परीक्षा कॉलेज स्तर पर 15 से 30 सितंबर के बीच ऑनलाइन/ऑफलाइन होगी। नियमित विद्यार्थियों की परीक्षा के लिए नागपुर विवि द्वारा तय एक मोबाइल एप विद्यार्थियों को डाउनलोड करना होगा। 1 घंटे की परीक्षा विद्यार्थी घर या जहां चाहे बैठकर दें सकेंगे। विवि कुलगुरु डॉ. सुभाष चौधरी, प्रभारी कुलसचिव डॉ. नीरज खटी और परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रफुल्ल साबले ने यह जानकारी दी है। 

इंटरनेट का न्यूनतम इस्तेमाल

विवि द्वारा तय मोबाइल एप में विद्यार्थियों को प्रश्न-पत्र भेजा जाएगा। इसे हल करने के लिए उन्हें एक घंटा मिलेगा। पूरे एक घंटे तक इंटरनेट कनेक्टिविटी जरूरी नहीं है। केवल प्रश्न-पत्र डाउनलोड करने और उत्तर अपलोड करने तक इंटरनेट की जरूरत होगी। एक विचार यह भी चल रहा है कि, प्रश्न हल करने के बाद यदि विद्यार्थियों को मोबाइल एप में विवि को उत्तर भेजने में परेशानी हो, तो वे प्लेन पेपर की तस्वीर खींच कर भी विद्यार्थियों से उत्तर स्वीकार किए जाएं। ग्रामीण व दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले विद्यार्थियों के लिए यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। 

टास्क फोर्स का गठन : नागपुर विवि ने परीक्षा प्रणाली पर नियंत्रण रखने के लिए 12 सदस्यों की एक विशेष टास्क फोर्स का गठन किया है। यह समिति परीक्षा की बारीकियों और जरूरी प्रबंधों पर विवि को सूचना देती रहेगी। वहीं परीक्षा के प्रति  विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए कॉलेज स्तर पर भी प्राचार्यों व शिक्षकों की टीमें तैनात रहेंगी। 

नागपुर विवि ने सभी विद्यार्थियों से अपील की है कि, उन्होंने परीक्षा आवेदन में जो मोबाइल नंबर दिया है, उसे अगले कुछ दिन न बदलें। परीक्षा से जुड़े सारे अपडेट विद्यार्थियों के मोबाइल नंबर पर ही भेजे जाएंगे। यदि किसी कारण से विद्यार्थियों ने नंबर बदल लिया है तो तुरंत अपने कॉलेज/विभाग से संपर्क करें। नागपुर विवि भी कॉलेजों को विद्यार्थियों के लेटेस्ट मोबाइल नंबर अपडेट करने के आदेश जारी करेगा। वहीं विद्यार्थियों को नागपुर विवि और अपने कॉलेज की वेबसाइट भी नियमित रूप से देखने को कहा गया है। 

संस्कृत विवि का 9वां दीक्षांत समारोह 

रामटेक स्थित कवि कुलगुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय का 9वां दीक्षांत समारोह 8 सितंबर को सुबह 11 बजे ऑनलाइन मोड में होगा। योग गुरु स्वामी रामदेव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। प्रदेश राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी अध्यक्षता करेंगे। विवि कुलगुरु प्रो. श्रीनिवास वरखेड़ी कार्यक्रम के विशेष अतिथि होंगे। शुक्रवार को विश्वविद्यालय ने इसकी घोषणा की। शैक्षणिक सत्र 2018-19 में पढ़ाई पूरी करने वाले विद्यार्थियों को इस समारोह में डिग्री प्रदान की जाएगी। विवि अपने पूर्व कुलगुरु डॉ. पंकज चांदे और कैवल्यधाम योग इंस्टीट्यूट लोनावला के सचिव ओ.पी. तिवारी को मानद डी.लिट प्रदान करेगा। कुलसचिव प्रो. विजयकुमार सी.जी. और परीक्षा नियंत्रक डॉ. उमेश शिवहरे आमंत्रक हैं।

 

Created On :   8 Sept 2020 4:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story