- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 1026 शराबी वाहन चालकों पर जुर्माना,...
1026 शराबी वाहन चालकों पर जुर्माना, 3516 नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर पुलिस ने इस बार होली पर शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकाें के खिलाफ जोरदार अभियान चलाते हुए नया रिकार्ड बनाया। शहर यातायात पुलिस विभाग के 10 जोन में चलाए गए इस अभियान अंतर्गत 1026 शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ चालान कार्रवाई की गई। इससे 5 लाख से अधिक जुर्माना रकम वसूल की गई। 9 व 10 मार्च को यह कार्रवाई की गई। सोमवार की तुलना में मंगलवार को ज्यादा शराबी पकड़े गए। सोमवार को जहां 315 शराबी वाहन चालक गिरफ्त में आए, वहीं मंगलवार को 711 पकड़े गए।
शराबियों में रही दहशत
सूत्रों के अनुसार यातायात पुलिस की कार्रवाई को देखते हुए कुछ लोग गेस्ट हाउस और कुछ लोग घर की छतों पर पार्टी एंजॉय करते रहे। कुछ लोग खेतों में, तो कुछ ने फार्म हाउस पर होली का आनंद लिया। कुछ शराबी चालक चौराहों के बजाय गलियों से होकर गुजरे, तो कुछ ऐसे वाहन चालक ऐसे भी थे, जो एक-दूसरे से नाकाबंदी के बारे में पूछ कर आगे बढ़ते रहे। पुलिस विभाग के अन्य दस्ते ने 33 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 3 लाख 49 हजार रुपए का माल जब्त किया। जुआ अड्डे पर छापामार कार्रवाई कर 61 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनसे 53 हजार रुपए का माल जब्त किया गया। यातायात पुलिस विभाग की कार्रवाई से शहर में शराबियों में काफी दहशत रही।
किस परिमंडल में कितने पकड़ाए
सूत्रों के अनुसार अब तक की होली पर यह सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है। हालांकि कई स्थानों पर शराबी वाहन चालक पुलिस को चकमा देकर बच निकलने में कामयाब रहे। शराबियों को पकड़ने के लिए पुलिस विभाग ने 50 ड्रंकन एंड ड्राइव के दस्ते बनाए थे। शहर में 55 स्थानों पर नाकाबंदी की गई थी। नियमों का उल्लंघन करनेवाले 3516 वाहन चालकों का चालान बनाया गया। कामठी यातायात पुलिस परिमंडल ने सबसे अधिक कार्रवाई की। यहां पर 150 वाहन चालकों को पुलिस ने पकड़ा, जिसमें 144 वाहन चालक शराब पीकर मिले।
कॉटन मार्केट कार्रवाई करने में दूसरे नंबर पर रहा। सोनेगांव में सिर्फ 45 शराबियों पर कार्रवाई की गई। एमआईडीसी परिमंडल के अनुसार सोमवार को 35 और मंगलवार को 55 वाहन चालकों सहित 90 शराबी चालकों पर कार्रवाई की गई। सोनेगांव यातायात परिमंडल ने 45, सीताबर्डी यातायात परिमंडल ने 116, सदर यातायात परिमंडल ने 70, कॉटन मार्केट यातायात परिमंडल ने 144, अजनी यातायात परिमंडल ने 99, सक्करदरा यातायात परिमंडल ने 100, लकड़गंज यातायात परिमंडल ने 111, इंदोरा यातायात परिमंडल ने 104 और कामठी यातायात परिमंडल ने 150 शराबी वाहन चालकों का चालान बनाया।
Created On : 12 March 2020 8:58 AM