- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- 65 खातों से निकाले लाखों रुपए,...
65 खातों से निकाले लाखों रुपए, पूर्व मैनेजर और कैशियर के खिलाफ मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/पांढुर्ना। सहकारी समिति मारुड़ के 65 खाता धारकों के खाते से फर्जीवाड़ा कर पूर्व मैनेजर और कैशियर ने 8 लाख 28 हजार 240 रुपए गायब कर दिए। 1 अप्रैल 2015 से 31 मार्च 2017 के बीच बचत खातों के ऑडिट में इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। समिति प्रबंधक संजय ठाकरे ने इस मामले की शिकायत थाने में की है। बताया जा रहा है कि सोसायटी में 70 से 80 लाख रुपए का फर्जीवाड़ा है।
शिकायत में संजय ठाकरे ने आरोप लगाया है कि तत्कालीन प्रबंधक साहेबराव आनंदराव हुनकर और कैशियर मिलिंद माधव ढोके ने जालसाजी कर बचत खातों से 8 लाख 28 हजार 240 रुपए आहरित किए गए हैं। प्रबंधक हुनकर पर 3 लाख 40 हजार 70 रुपए और कैशियर मिलिंद पर 4 लाख 88 हजार 170 रुपए के गबन का आरोप हैं। वर्तमान प्रबंधक संजय ठाकरे की शिकायत पर पूर्व प्रबंधक साहेबराव हुनकर और कैशियर मिलिंद ढोके के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 409, 409, 34 के तहत मामला कायम किया गया है।
बंद खातों में ट्रांजेक्शन-
मारुड़ सहकारी समिति के तत्कालीन प्रबंधक साहेबराव हुनकर और कैशियर मिलिंद ढोके द्वारा ऐसे खाते जो बंद हो चुके हैं, उनमें रुपए ट्रांसफर कर दिए जाते थे और बाद में इन खातों में से फर्जी विड्राल कर लिया जाता था। बताया जा रहा है कि सोसायटी में 70 से 80 लाख रुपए का फर्जीवाड़ा है।
45 खाताधारकों की मौत-
प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि पूर्व प्रबंधक और कैशियर ने 65 खाताधारकों के खाते से फर्जी विड्राल किया है। इनमें से 45 खाताधारक तो ऐसे हैं जिनकी मौत हो चुकी है। फर्जीवाड़ा दबाने के लिए सोसायटी ने वर्ष 2015 के पहले का रिकार्ड जला दिया है। इस वजह से वर्ष 2015 के पूर्व का मामला उजागर नहीं हो सका है।
क्या कहते हैं अधिकारी-
खातों की जांच के दौरान एक खाते में अनियमितता मिली थी। इसके बाद सोसायटी के बचत खातों का ऑडिट कराया गया, तो इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। 65 खातों से 8 लाख 28 हजार 240 रुपए के गबन के प्रमाण सामने आए हैं।
- संजय ठाकरे, प्रबंधक, सेवा सहकारी समिति, मारुड़
- सोसायटी प्रबंधक की शिकायत के बाद पूर्व प्रबंधक और कैशियर के खिलाफ मामला कायम कर लिया गया है। खाताधारकों के खातों से फर्जी ट्रांजेक्शन कर लाखों रुपए आहरित किए गए हंै।
- भूपेन्द्र गुलबांके, टीआई पांढुर्ना
Created On :   9 Oct 2017 1:29 PM IST