सोनू निगम के पिता के घर हुई 72 लाख की चोरी में पूर्व ड्राईवर के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

FIR lodged against ex-driver for theft of Rs 72 lakh from Sonu Nigams fathers house
सोनू निगम के पिता के घर हुई 72 लाख की चोरी में पूर्व ड्राईवर के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
कार्रवाई सोनू निगम के पिता के घर हुई 72 लाख की चोरी में पूर्व ड्राईवर के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

डिजिटल डेस्क, मुंबई. गायक सोनू निगम के 76 वर्षीय पिता के घर से 72 लाख रुपए की चोरी के आरोप में मुंबई पुलिस ने उनके पूर्व ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मामले में सोनू निगम की छोटी बहन निकिता ने ओशिवारा पुलिस स्टेशन में बुधवार को मामले की शिकायत दर्ज कराई। सोनू के पिता अगमकुमार निगम मुंबई के अंधेरी इलाके में रहते हैं। शिकायत के मुताबिक रेहान नाम के एक ड्राइवर ने उनके यहां 8 महीनों तक काम किया था लेकिन काम ठीक नही होने के चलते उसे कुछ दिनों पहले निकाल दिया गया था। 19 मार्च को अगम कुमार मुंबई के ही वर्सोवा इलाके में रहने वाली अपनी बेटी के घर खाना खाने गए थे। वे वापस लौटे तो पाया कि आलमारी के डिजिटल लॉकर से बिना किसी तोड़फोड़ भीतर रखे 40 लाख रुपए निकाल लिए गए हैं। उन्होंने बेटी को फोन कर इसकी जानकारी दी। इसके बाद 20 मार्च को अगमकुमार निगम वीजा से जुड़े काम के लिए अपने बेटे सोनू निगम के सात बंगला इलाके में स्थित घर गए। वापस लौटने के बाद उन्होंने पाया कि डिजिटल लॉकर में रखे 32 लाख रुपए और गायब हो गए हैं। इसके बाद सोसायटी में लगे सीसीटीवी की जांच की गई तो रेहान दोनों दिन बैग लेकर अगमकुमार के घर की ओर जाते दिखा। परिवार को शक है कि रेहान ने चोरी छिपे नकली चाबियां बना ली थी। जिसकी मदद से वह चोरी की वारदात अंजाम दे रहा है। निकिता की शिकायत के आधार पर ओशिवारा पुलिस ने रेहान के खिलाफ चोरी और अनाधिकार प्रवेश के आरोप में एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। सीनियर इंस्पेक्टर रजनी सालुंखे ने बताया कि फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। 

 

Created On :   22 March 2023 8:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story