RT-PCR स्टिक की असुरक्षित पैकिंग मामले में दर्ज हो गई FIR, वीडियो वायरल होने के बाद पड़ा था छापा 

FIR lodged in unsupervised packing case of RT-PCR stick, raid after video viral
RT-PCR स्टिक की असुरक्षित पैकिंग मामले में दर्ज हो गई FIR, वीडियो वायरल होने के बाद पड़ा था छापा 
RT-PCR स्टिक की असुरक्षित पैकिंग मामले में दर्ज हो गई FIR, वीडियो वायरल होने के बाद पड़ा था छापा 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आरटी-पीसीआर जांच के लिए इस्तेमाल होने वाले स्वॉब स्टिक की असुरक्षित पैकिंग के मामले में मनीष केशवानी नाम के आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। शिकायत के मुताबिक केशवानी ने ही लोगों को घरों में पैकिंग के लिए स्वॉब स्टिक दी थी। परिवारों को एक हजार स्टिक पैक करने पर 20 रुपए दिए जाते थे। फिलहाल केशवानी फरार है पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। केशवानी से पूछताछ के बाद ही खुलासा होगा कि उसे स्वॉब स्टिक कहा से मिला था। बता दें कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया था। जिसमें छोटे-छोटे घरों में महिलाएं और बच्चे मास्क, ग्लब्स आदि का इस्तेमाल किए बिना जमीन पर रखकर स्टिक पैक कर रहे थे। बाद में साफ हुआ था कि वीडियो ठाणे जिले के उल्हासनगर में स्थित खेमानी के संत ज्ञानेश्वर नगर इलाके का है। इसके बाद उल्हासनगर महानगर पालिका अधिकारियों ने मंगलवार को छापेमारी कर 20 हजार किट जब्त किया था।

उल्हासनगर महानगर पालिका की अतिरिक्त आयुक्त डॉ करुणा जुईकर ने दावा किया कि स्थानीय सरकारी अस्पतालों में इस किट का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा था। उन्होंने निजी डॉक्टरों और अस्पतालों से कहा है कि अगर वहां इस किट का इस्तेमाल हुआ हो तो इसकी सूचना मनपा को दें। बता दें कि स्वॉब स्टिक लोगों की नाक में डालकर नमूने लिए जाते हैं जिनकी जांच कर व्यक्ति को कोरोना संक्रमित होने या न होने का पता लगाया जाता है। इसलिए इसे पैक करने में लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं क्योंकि इस तरह असुरक्षित पैकिंग से संक्रमण का खतरा है।

 

Created On :   6 May 2021 6:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story