राशन की कालाबाजारी करने पर एफआईआर, अब दुकानदार की संपत्ति नीलाम कर की जाएगी वसूली

FIR on black marketing of ration, now shopkeepers property will be auctioned
राशन की कालाबाजारी करने पर एफआईआर, अब दुकानदार की संपत्ति नीलाम कर की जाएगी वसूली
राशन की कालाबाजारी करने पर एफआईआर, अब दुकानदार की संपत्ति नीलाम कर की जाएगी वसूली

जाँच में कम मिला था 6.88 लाख का खाद्यान्न, कलेक्टर ने राशन दुकानदार से राशि वसूलने के दिए आदेश
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
गरीबों को मिलने वाले राशन की कालाबाजारी करके बाजार में बेचने के मामले में खाद्य विभाग ने पनागर तहसील के रिठौरी में स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान के विक्रेता ओमप्रकाश राय के खिलाफ खमरिया थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।  सेवा सहकारी समिति छतरपुर द्वारा संचालित इस उचित मूल्य दुकान की खाद्य विभाग के अमले द्वारा की गई जाँच में स्टॉक का मिलान करने पर 6 लाख 88 हजार रुपये कीमत का खाद्यान्न कम मिला था।  वहीं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने राशन की कालाबाजारी के इस मामले में कम पाए गए खाद्यान्न की वसूली दुकानदार की सम्पत्ति की नीलामी कर वसूलने के आदेश अधिकारियों को दिए हैं। जिले का यह पहला ऐसा प्रकरण है जिसमें राशन की कालाबाजारी करने वाले की सम्पत्ति नीलाम कर राशि वसूल करने के आदेश दिए गए हैं।  प्रभारी जिला आपूर्ति नियंत्रक सुधीर दुबे ने बताया कि  रिठौरी स्थित उचित मूल्य दुकान की 1 फरवरी और 4 फरवरी को कनिष्ठ आपूर्ति नियंत्रक संजय अग्रवाल एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रोशनी पांडे ने जाँच की थी। जाँच में दुकान के स्टॉक का मिलान करने पर 224.79 क्विंटल गेहूँ, 50 क्विंटल चावल, 5 क्विंटल चना, 645 लीटर कैरोसिन, 52 किलो शक्कर एवं 2.36 क्विंटल नमक कम पाया गया था। 
पिछले माह भी नहीं बाँटा था राशन
जाँच में यह बात भी सामने आई की रिठौरी की उचित मूल्य दुकान के विक्रेता द्वारा जनवरी माह का गेहूँ, चावल, शक्कर, चना, नमक और कैरोसिन उपभोक्ताओं को वितरित ही नहीं किया गया था। दुकानदार ने धोखा देकर पीओएस मशीन पर हितग्राहियों से अँगूठा लगवा लिया था। यही कारण है कि एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।
 

Created On :   23 Feb 2021 8:58 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story