संक्रमित होने के बाद भी दुकान खोली हीरा स्वीट्स के मालिक पर एफआईआर

FIR opened on owner of Heera Sweets even after being infected
संक्रमित होने के बाद भी दुकान खोली हीरा स्वीट्स के मालिक पर एफआईआर
संक्रमित होने के बाद भी दुकान खोली हीरा स्वीट्स के मालिक पर एफआईआर

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  संक्रमित होने के बावजूद नौकरों द्वारा कटंगा आदर्श नगर स्थित दुकान खुलवाने के आरोप में हीरा स्वीट्स के मालिक भीष्म डुडेजा के विरुद्ध शुक्रवार को गोरखपुर पुलिस थाने में धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी भरत यादव द्वारा जारी निर्देश के उल्लंघन पर राजस्व निरीक्षक गोरखपुर महेन्द्र कुमार साहू ने गोरखपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। कटंगा आदर्श नगर स्थित हीरा स्वीट्स दुकान के संचालक भीष्म डुडेजा 27 जुलाई को कोविड पॉजीटिव पाये गये थे। इसके बाद भी उनकी दुकान खुली पाई गई थी। इस संबंध में शुक्रवार को एसडीएम गोरखपुर ने मौके पर जाकर जाँच की और आस-पास के लोगों और दुकानदारों से पता किया तो बताया गया कि  डुडेजा 27 जुलाई को पॉजीटिव पाये गये थे और इस दिन भी कुछ देर के लिये दुकान खुली थी। दूसरे दिन 28 जुलाई को भी कुछ नौकरों द्वारा दुकान खोली गई थी, लेकिन मालिक के बीमार होने की सूचना और लोगों द्वारा आपत्ति जताए जाने के बाद दुकान बंद कर दी गई थी, जो अभी बंद है। इसका पंचनामा तैयार किया गया है। कोविड-19 के प्रोटोकॉल के उल्लंघन और संक्रमित होने के बाद भी दुकान खोलने के आरोप में पुलिस थाना गोरखपुर में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
 

Created On :   1 Aug 2020 3:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story