पटाखा दुकान सहित 10 स्थानों पर लगी आग, किराना दुकान में माल जलकर खाक

Fire broke out at 10 places including cracker shop, burning of goods in grocery store
पटाखा दुकान सहित 10 स्थानों पर लगी आग, किराना दुकान में माल जलकर खाक
घटनाएं पटाखा दुकान सहित 10 स्थानों पर लगी आग, किराना दुकान में माल जलकर खाक

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लक्ष्मी पूजन के दिन पटाखों से 10 जगह आग लगी। पटाखे की एक दुकान में आग लगने से उसी इमारत के पहले और दूसरे माले पर रखा किराना सामान और स्नैक्स आइटम जलकर खाक हो गए। जरीपटका के बाराखोली परिसर के विजयन इंटरप्राइजेस में गुरुवार की रात साढ़े 11 बजे आग लगने की घटना घटी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस इमारत में आग लगी, उस इमारत में तल माले पर दो दुकान थी। एक तरफ पटाखा और दूसरी तरफ किराना दुकान। दोनों दुकान का मालिक एक ही व्यक्ति है। पटाखे की दुकान में आग लगी। आग की लपटों ने पहले और दूसरे माले पर रखे किराना और स्नैक्टस पैकेट को अपनी चपेट में ले लिया। अाग के रौद्र रूप धारण करने पर दमकल विभाग को सूचना दी गई। दमकल दल की टीम घटना स्थल पहुंची। 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग को काबू में किया गया।

जिस इमारत में आग लगी, वह चारों ओर से पैक थी। अंदर जाने के लिए एक ही रास्ता था। दूसरा रास्ता नहीं रहने से बाजू के मकान की दीवार तोड़कर दमकल दल को अंदर प्रवेश करना पड़ा। 7 पानी के टेंडर और एक टर्नटेबल सीढ़ी का इस्तेमाल किया गया। इस घटना में कोई जीवित हानी नहीं हुई। 

अन्य 9 जगह सामान्य 

शहर में अन्य 9 स्थानों पर आग लगने की घटनाएं हुईं। दिघोरी उड़ानपुल के पास श्री साईं एंटरप्राइजेस में लगी आग से ताड़पत्री जल गई। नागरिकों की सतर्कता से बड़ी घटना टल गई। लेंड्रा पार्क, जाल कंपाउंड, सदर पेट्रोल पंप के पास, छावनी, पावन भूमि वर्धा रोड, केटी नगर, न्यू कॉलोनी आदि स्थानों पर कचरे में आग लगी। सभी जगह पटाखों से आग लगने की सूत्रों ने जानकारी दी।

Created On :   6 Nov 2021 4:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story