- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- नेहरिया के कोल स्टाक में भडक़ी आग,...
नेहरिया के कोल स्टाक में भडक़ी आग, कामगार बेहोश
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/परासिया। पेंचक्षेत्र की नेहरिया भूमिगत कोयला खदान के कोल स्टाक में सुलग रही आग अब विकराल रूप लेने लगी है। कोल स्टाक की आग का धुआं चारों ओर फैलने से कामगारों के स्वास्थ्य के लिए खतरा बन गया हैं। रविवार को यहां एक कामगार बेहोश हो गया। मामले को लेकर श्रम संगठनों ने प्रबंधन से शिकायत कर आग को बुझाने के प्रयास तेज करने मांग की है। यहां विगत एक माह से सुलग रहे कोयला की आग को बुझाने प्रबंधन द्वारा खदान के पानी को पाइप लाइन विस्तार कर सिंचाई की जा रही है, लेकिन अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका। रविवार को कोल स्टॉक में आग लगने से भोकई कालोनी निवासी डे्रसर गया प्रसाद बेहोश हो गया। जिसे साथी कामगारों ने बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाकर उपचार करवाया। इधर प्रबंधन कामगार के बेहोश होने की स्थिति को लेकर कुछ कहने को तैयार नहीं है। इंटक पेंचक्षेत्र के अध्यक्ष मनोज कुमार तिवारी का कहना हैं कि नेहरिया में जितना कोयला उत्पादन हो रहा हैं, उतना ही सप्लाई होने से स्टाक में रखा कोयला कम नहीं हो रहा है। कोयला की सप्लाई बढ़ाने से ही कोल स्टाक में लगी आग पर काबू पाया जा सकता है।
वहीं खदान प्रबंधक सचिन कुरवाने का कहना हैं कि कोल स्टाक की आग को बुझाने खदान के पानी की लगातार सिंचाई जारी है। यहां से कोयला सप्लाई भी बढ़ाई गई है। जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा। कोल स्टाक की आग के धुआं की वजह से कामगार बेहोश होने की स्थिति नहीं है।
Created On :   2 May 2022 10:09 PM IST