फिल्स सिटी में टीवी सीरियल के सेट पर लगी आग, गुम हैं किसी के प्यार में का सेट जला

Fire broke out on the set of TV serial in Phils City, Gum Hain Kisi Ke Pyar Mein set burnt
फिल्स सिटी में टीवी सीरियल के सेट पर लगी आग, गुम हैं किसी के प्यार में का सेट जला
हादसा फिल्स सिटी में टीवी सीरियल के सेट पर लगी आग, गुम हैं किसी के प्यार में का सेट जला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म सिटी में स्थित लोकप्रिय टीवी सिरियल "गुम हैं किसी के प्यार में' के सेट पर शुक्रवार शाम भीषण आग लग गई। मुंबई महानगरपालिका के एक अधिकारी ने बताया कि घटना में किसी के जख्मी होने की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि आग शाम करीब साढ़े चार बजे लगी और मुंबई अग्निशमन से दमकल की आठ गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।आग इतनी भीषण थी कि यह बगल में स्थित टीवी सिरियल "तेरी मेरी दूरियां' और "अजूनी'के सेट तक जा पहुंची। आग लगने के वक्त सीरियल के सेट पर बच्चों का सीन फिल्माया जा रहा था। बताया जाता है कि गैस सिलेंडर में विस्फोट के चलते यह आग लगी। 
 

Created On :   11 March 2023 6:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story