- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- शॉर्ट-सर्किट से लगी आग मकान जलकर...
शॉर्ट-सर्किट से लगी आग मकान जलकर खाक
डिजिटल डेस्क, मौदा. तहसील के गांव कला पारडी में 6 अप्रैल की रात करीब 11.30 बजे के दौरान अचानक स्पार्क होने की वजह से शार्ट सर्किट में ज्योति वसंता जांभुलकर(60) का मकान जलकर खाक हो गया। आगजनी में घर में रखी अनाज की बोरियां, कपड़े सहित इलेक्ट्रिक उपकरण पूरी तरह जलकर खाक हो गए। मकान में परिवार में 6 सदस्य निवासरत हैं। गनीमत रही कि, कोई जनहानि नहीं हुई। आगजनी में तकरीबन 3 लाख रुपए का नुकसान होने का कयास लगाया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही सरपंच कल्पना ठवकर, उपसरपंच दुर्गेश पटीये सहित ग्रापं सदस्यों ने पुलिस स्टेशन अरोली, तहसीलदार मौदा, मौदा पंस के उपसभापति ज्ञानेश्वर चौरे को सूचना दी। घटना के दूसरे दिन उपसभापति ज्ञानेश्वर चौरे, तहसीलदार मलिक विराणी, ग्रामसेवक विनोद वरुलकर, शंकर महादुले सहित सभी पदाधिकारी अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे व मुआयना किया। ग्रामपंचायत की ओर से पीड़ित परिवार को तुरंत पांच हजार रुपए की मदद की गई। तहसीलदार मलिक विराणी ने शासकीय मदद स्वरूप राशन दुकानदार ने गेहूं, चावल का इंतजाम किया। जिप सदस्य योगेश देशमुख, शिवसेना के नेता प्रशांत भुरे आदि ने भी परिवार को आर्थिक मदद की। विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी सोनटक्के ने घटनास्थल पर जाकर मकान में स्पार्क की वजह की रिपोर्ट तैयार की। आगे की जांच अरोली पुलिस कर रही है। पंस उपसभापति ज्ञानेश्वर चौरे ने बताया कि विद्युत, राजस्व तथा पुलिस विभाग ने पंचनामा कर विस्तृत जानकारी ली। पीड़ित परिवार को शासन की ओर से आर्थिक मदद किए जाने की मांग भी की।
Created On :   10 April 2022 6:13 PM IST