- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- शार्ट सर्किट से लगी आग, फर्नीचर...
शार्ट सर्किट से लगी आग, फर्नीचर कारखाना जलकर खाक -इमलीखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र की घटना

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। इमलीखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र स्थित फर्नीचर कारखाने में शुक्रवार तड़के आग लग गई। कारखाने में लगी आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ देर में ही सारा सामान जलकर खाक हो गया। संभावना जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट से कारखाने में आग लगी है। गनीमत है कि लॉकडाउन की वजह से कारखाना बंद था वरना इस आगजनी में बड़ी जनहानि होती। कारखाना संचालक ने कोतवाली में शिकायत करते हुए एक करोड़ रुपए का अनुमानित नुकसान बताया है।
दशमेश फर्नीचर इंडस्ट्री के संचालक सुमेर सिंह नैय्यर ने बताया कि शुक्रवार तड़के लगभग तीन बजे फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी। आग में फर्नीचर बनाने की मशीनें, तैयार फर्नीचर, प्लाइबुड समेत रॉ मेटेरियल जलकर खाक हो गया है। उन्होंने लगभग एक करोड़ रुपए का नुकसान बताया है। शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है। सुमेर सिंह नैय्यर ने कोतवाली थाने में आगजनी की शिकायत की है।
लॉकडाउन में कारखाना बंद, टला बड़ा हादसा-
सुमेर सिंह के बताया कि लॉकडाउन की वजह से कारखाना बंद है और सभी कारीगर अपने घर चले गए है। आम दिनों में उनके कारखाने में दस से बीस कारीगर रहते थे। गनीमत है कि कारखाना बंद होने से इस आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई है।
आग पर काबू पाने लगी दस दमकल-
फर्नीचर कारखाने में लगी आग की सूचना फायर ब्रिगेड को 2 बजकर 30 मिनट पर मिली। सूचना मिलने के दस मिनट बाद ही फायर ब्रिगेड पहुंच गई थी। आग पर काबू पाने छिंदवाड़ा की पांच, अमरवाड़ा, चांद, चांदामेटा और परासिया के पांच दमकल वाहन के स्टाफ ने मशक्कत की।
Created On :   9 May 2020 7:09 PM IST