शार्ट सर्किट से लगी आग, मकान जलकर हुए खाक

घर से बाहर भागे लोग, दशहत का रहा माहौल शार्ट सर्किट से लगी आग, मकान जलकर हुए खाक

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। चांद क्षेत्र के ग्राम उमरहर में मंगलवार दोपहर आग ने भीषण तबाही मचाई। तीन परिवारों के मकान पूरी तरह जलकर राख हो गया। पड़ोस के चार मकान भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। आगजनी से एक लाख से अधिक क्षति का अनुमान जताया जा रहा हैं। मौके पर पहुंचे दमकल वाहनों से करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग काबू की गई। राजस्व अधिकारियों ने पीडि़तों को गांव के स्कूल में स्थापित किया है। उनके खाने व रहने की व्यवस्था प्रशासन ने बनाई।
ग्रामीणों की माने तो मंगलवार दोपहर 12 से 1 बजे के बीच उमरहर गांव में बिजली के खम्बे से निकली चिंगारी से कचरे में आग लग गई। तेज हवा की वजह से भडक़ी आग ने ज्ञानलाल पिता रामदयाल गोंड के मकान को राख कर दिया। आग भडक़ती देख पड़ोसी परिवार चिल्लाते हुए घरों से बाहर निकल आए। परिवार के सदस्यों को सुरक्षित करने के साथ मवेशियों को भी खुला छोड़ दिया गया। ज्ञानलाल के घर को पूरी तरह राख करने के बाद आग ने पड़ोसी चैतू पिता मोरी गोंड और अनिल पिता मेहतर ढीमर के मकान को भी राख कर दिया। चांद और छिंदवाड़ा से पहुंची दमकलों से आग पर काबू पाया गया।
स्कूल भवन में ठहरे हैं बिलखते हुए परिवार
अपनी पूरी गृहस्थी राख होने के बाद बिलखते परिवारों को प्रशासन ने गांव के ही स्कूल भवन में ठहराया है। नायब तहसीलदार विक्रम ठाकुर ने बताया कि इनके लिए भोजन व पानी की व्यवस्था की गई है। मुआवजे के लिए प्रकरण तैयार किया गया है।
ये परिवार भी हुए प्रभावित
आगजनी में तीन कवेलू, लकड़ी से बने कच्चे मकान पूरी तरह से राख हो चुके हैं। वहीं घटना स्थल के पास रहने वाले देवेंद्र पिता जबरसिंह किरार, छोटा पिता विश्राम किरार, भोजेलाल पिता रामदयाल ढीमर, लखनलाल पिता रामदयाल ढीमर के मकान भी आंशिक रूप से प्रभावित हुए हैं।

 

Created On :   10 May 2022 10:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story