- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- कोयले से भरे वैगन में लगी आग,...
कोयले से भरे वैगन में लगी आग, अनहोनी टली
डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी में भीषण गर्मी पड़ रही है। बिजली उत्पादन हालांकि सुचारु है, लेकिन रैक की कमी के चलते कोयले की परेशानी सामने आती रही है। ऐसे में कोयले से भरे वैगन में आग लग जाने की घटना परेशान करने वाली है। रविवार की रात करीब 10.30 बजे कलमना यार्ड में खड़ी ट्रेन के वैगन में आग लग गई। यह कोयले से भरा हुआ था। सूचना मिलते ही दमकल विभाग का वाहन घटनास्थल पर पहुंचा आैर आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की।
कारणों की जांच जारी
दमकल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की रात कलमना यार्ड में कोयले से लदी ट्रेन खड़ी थी। एक वैगन से धुआं उठते देख रेलवे कर्मचारी सकते में आ गए। दमकल विभाग को सूचित किया गया। दमकल विभाग का एक वाहन घटनास्थल पर पहुंचा और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, अन्यथा बड़ी अनहोनी हो सकती है। जानकारों का मानना है कि गर्मी के दिनों में कोयले की बोगी में अचानक कोयले के आपस में घर्षण होते रहने के कारण आग लग जाती है। इस घटना की जांच जारी है। विस्तृत जानकारी नहीं िमल पाई थी। इस वर्ष की यह संभवत: पहली घटना मानी जा रही है।
Created On :   9 May 2022 6:36 PM IST