कार एसेसरीज दुकान में लगी आग, लाखों का माल जलकर खाक - 9 घंटे लगे काबू पाने में

Fire in car accessories shop, burning goods worth lakhs - took 9 hours to control
कार एसेसरीज दुकान में लगी आग, लाखों का माल जलकर खाक - 9 घंटे लगे काबू पाने में
कार एसेसरीज दुकान में लगी आग, लाखों का माल जलकर खाक - 9 घंटे लगे काबू पाने में

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। शहर के पाटनी कॉम्प्लेक्स स्थित एक कार डेकोर एण्ड एसेसरीज दुकान में गुरुवार देर रात आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि छह दुकानों मेंं फैली एजेंसी में रखा लगभग सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग पर काबू पाने में दमकलकर्मियों को 9 घंटे से अधिक का समय लग गया। इस आगजनी में एजेंसी का सारा सामान स्वाह हो गया है। संभावना जताई जा रही है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी थी।
गुरुवार देर रात लगभग 1 बजकर 30 मिनट पर आग लगने की सूचना पुलिस को मिली थी। आग की सूचना मिलते ही दमकल वाहन मौके पर पहुंच गए थे। कार एसेसरीज में लगी आग इतनी भीषण थी कि दमकल कर्मियों को दुकानों की शटर जेसीबी की मदद से उखाड़कर आग पर काबू पाना पड़ा। 
सुरक्षा इंतजाम नहीं, गमछा बांधकर धुएं से बचे-
- इस भीषण आगजनी के दौरान दमकल कर्मियों के सामने दुकान से निकलता काला धुआं था। दमकल कर्मियों के पास मॉस्क या सुरक्षा संबंधी जरुरी उपकरण न होने से कई कर्मचारी मुंह में गमछा बांधकर धुएं से बचकर आग पर काबू पाने में लगे रहे। आग पर काबू पाने में 35 से अधिक दमकल कर्मचारियों ने अपनी अहमभूमिका निभाई।
 

Created On :   14 Feb 2020 7:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story