जिनिंग इंडस्ट्री में आग, करोड़ों का नुकसान

Fire in ginning industry, loss of crores
जिनिंग इंडस्ट्री में आग, करोड़ों का नुकसान
- फायरकर्मियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जिनिंग इंडस्ट्री में आग, करोड़ों का नुकसान

डिजिटल डेस्क सौंसर/छिंदवाड़ा। सौंसर के बेरडी स्थित कैलाश इंडस्ट्रीज में गुरुवार सुबह अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि चार दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। आग में दस हजार क्विंटल कपास और इससे अधिक मात्रा में कपास की गठानें जलकर खाक हो गई। संचालक के मुताबिक इस आग में दो करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। इंडस्ट्री में आग कैसे लगी इसके कारण स्पष्ट नहीं हो पाए है। गनीमत है कि इस आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई।
इंडस्ट्री संचालक राधेश्याम सुदा के मुताबिक गुरुवार सुबह इंडस्ट्री परिसर के ऑइल मिल से धुआं निकलते देख कर्मचारियों ने आग लगने की सूचना दी थी। कुछ देर में ही आग तेजी से फैल गई। पहले कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक आग पड़ोस में रखे कपास के ढेर और कपास की प्रेसिंग की गई गठानों तक पहुंच गई। आग पर काबू पाने सौंसर, लोधीखेड़ा और मोहगांव से चार दमकल वाहनों को बुलाया गया। आग पर काबू पाने दमकलकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इंडस्ट्री संचालक के अनुसार आग से दो करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

Created On :   17 March 2022 10:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story