शॉर्ट-सर्किट से ग्रामीण अस्पताल में लगी आग

Fire in rural hospital due to short-circuit
शॉर्ट-सर्किट से ग्रामीण अस्पताल में लगी आग
हादसा शॉर्ट-सर्किट से ग्रामीण अस्पताल में लगी आग

डिजिटल डेस्क, समुद्रपुर. ग्रामीण अस्पताल के नए निर्माण क्षेत्र में शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई। घटना 12 अक्टूबर की रात करीब 10 बजे के दरम्यान हुई, लेकिन नागरिकों की सतर्कता से जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। शॉर्ट-सर्किट के कारण लगी आग ने रात के दरम्यान रौद्र रूप धारण कर लिया था। इस बीच ग्रामीण अस्पताल के कुछ कर्मचारियों और नागरिकों को आग दिखाई दी। उन्होंने प्राथमिक अग्निशमन सिलेंडर की मदद से आग पर काबू पाया। अस्पताल में आग लगते ही मरीजों में कोहराम मच गया। जब तक सभी मरीज अस्पताल से बाहर निकले थे। 

अस्पताल में कुल 20 से 25 मरीज 

भर्ती थे। सौभाग्य से किसी भी प्रकार के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। आग की सूचना मिलते ही नागरिक अस्पताल पहुंचे। आग बुझाने के लिए नागरिकों की भारी उमड़ पड़ी। समुद्रपुर में कुछ देर के लिए बिजली आपूर्ति ठप कर दी गई थी।

Created On :   14 Oct 2022 7:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story