- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- छह खेतों में लगी आग, फसल जलकर खाक -...
छह खेतों में लगी आग, फसल जलकर खाक - फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। जिले में गेंहू की फसल कटाई के लिए तैयार हो चुकी है। मौसम में बढ़ी तपन के साथ खेतों में खड़ी फसलों में आग लगने की घटनाएं भी बढ़ गई है। बुधवार को शहर समेत आसपास के छह ग्रामीण इलाकों में आग लगने की घटनाएं सामने आई। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया है। इस आगजनी में किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
बताया जा रहा है कि सिहोरा पालरी स्थित एक खेत में लगी गेंहू की फसल में अज्ञात कारणों की वजह से आग लग गई थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को बुझाया। इसी तरह बुधवार को दिनभर में छह खेतों में आग लगी। इसके अलावा एक महुआ के पेड़ में भी आग लगी थी।
तीन फायर ब्रिगेड से बुझी आग-
नगर निगम के पास चार बड़ी और एक छोटी फायर ब्रिगेड है। छोटी फायर ब्रिगेड से कोरोना वायरस के संक्रमण खत्म करने सेनेटाइजर छिड़काव के लिए उपयोग किया जा रहा है। बड़ी फायर ब्रिगेड में से एक खराब है। इस वजह से अभी सिर्फ तीन फायर ब्रिगेड से आग बुझाने का कार्य किया जा रहा है।
इन स्थानों पर लगी आग-
- सुबह 11.30 बजे धनौरा गोसाई माचागोरा स्थित खेत में आग लगी।
- सुबह 11.40 बजे अर्जुनवाड़ी स्थित खेत में आग लगी।
- सुबह 11.45 बजे पौनारी लिंगा बाइपास स्थित खेत में आग लगी।
- दोपहर 2.30 बजे बीसापुरकला स्थित खेत में आग लगी।
- दोपहर 3.30 बजे जमुनिया बस स्टैंड के पास महुआ के पेड़ पर आग लगी।
- शाम 4 बजे सोनपुर स्थित खेत में आग लगी।
- शाम 6 बजे सिहोरापालरी स्थित खेत में आग लगी।
Created On :   16 April 2020 7:20 PM IST