उड़धन कोल स्टाक में लगी आग, ग्रामीणों में आक्रोश

Fire in Udhaan coal stock, anger among villagers
उड़धन कोल स्टाक में लगी आग, ग्रामीणों में आक्रोश
खदान परिसर और बस्ती में फैला धुआं उड़धन कोल स्टाक में लगी आग, ग्रामीणों में आक्रोश


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/परासिया। पेंचक्षेत्र के नेहरिया उपक्षेत्र की ओपन कास्ट माइंस- ओसीएम उड़धन के कोल स्टाक में रखा लगभग लाख टन कोयला में स्वत: तपन प्रक्रिया से आग भडक़ गई है। जिसे बुझाने में लापरवाही का परिणाम है कि अब खदान परिसर में काम करना भी कामगारों के लिए मुश्किल हो रहा है। कोल स्टाक का धुआं समीप ही स्थित उड़धन बस्ती में पहुंचकर लोगों के लिए परेशानी की वजह बन गया है। मामले को लेकर नाराज ग्रामीणों ने प्रबंधन कार्यालय पहुंचकर अपनी नाराजगी जताई।
एक ओर झुलसाती गर्मी और दूसरी ओर बस्ती से मात्र 50 मीटर की दूरी पर स्थित कोल स्टाक में लगी आग ने उड़धन ओसीएम के कर्मचारियों और बस्ती के रहवासियों की मुश्किलें बढ़ा दी है। कोल स्टाक में विगत एक सप्ताह से आग सुलगती रही है। प्रबंधन द्वारा इस पर काबू पाने में ढिलाई अब परेशानी की वजह बन गई है।
जितना कोयला उत्पादन, उतनी ही सप्लाई :
उड़धन में स्टार एक्स कम्पनी द्वारा कोयला उत्पादन जारी है। खदान के स्टाक में लगभग सवा लाख टन कोयला मौजूद है। खदान से प्रतिदिन लगभग तीन हजार टन कोयला उत्पादन हो रहा, इतनी ही मात्रा में कोल सप्लाई हो रही है। खदान से निकलने वाले कोयला को सप्लाई करने से स्टाक में रखा कोयला स्वत: तपन प्रक्रिया से सुलग रहा है।
आग बुझाने वाला मोटर पम्प जला :
ओसीएम से पानी निकालने लगा मोटर पम्प का उपयोग इस दौरान कोल स्टाक  की आग बुझाने में हो रहा था। यह मोटर पम्प जलने से आग बुझाने के प्रयास में अवरोध आया  है। प्रबंधन ने नया मोटर पम्प लगवाकर सप्लाई बहाल करवाई है।
इनका कहना है--
स्टाक से धुआं निकलता देखकर भी प्रबंधन ने तत्काल आग बुझाने प्रयास नहीं किया, जिससे समस्या विकराल हुई है। उपक्षेत्रीय प्रबंधन से चर्चा कर हर संभव प्रयास करने कहा गया, इस मामले में महाप्रबंधक से भी इंटक चर्चा करेंगी।
- मनोज तिवारी, अध्यक्ष, इंटक, पेंचक्षेत्र
आग को बुझाने प्रयास जारी है। प्रभावित कोल स्टाक से कोयला  हटाया और कटिंग प्रक्रिया जारी है। आवश्यक हुआ तो टेंकर से भी पानी डलवाकर आग बुझाई जाएगी।
- जीपी खन्ना, प्रबंधक, उपक्षेत्र नेहरिया

Created On :   11 Jun 2022 10:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story