- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मेयो में शुरू हुआ फायर सेफ्टी...
मेयो में शुरू हुआ फायर सेफ्टी डिपार्टमेंट
डिजिटल डेस्क, नागपुर. मेयो में फायर सेफ्टी डिपार्टमेंट का उद्घाटन शनिवार को किया गया। कोरोना के चलते मेयो में ऑक्सीजन प्लांट की संख्या बढ़ा दी गई थी, जिससे मरीजो को ऑक्सीजन की कमी न हो। अब कोरोना का प्रादुर्भाव कम हो गया है। अस्पताल के हर बेड के ऑक्सीजन का फ्लो पर्याप्त मात्रा में हो, ऐसी स्थिति में फायर सेफ्टी होना चाहिए। अभी तक मेयो में फायर सेफ्टी डिपार्टमेंट नहीं था। अब फायर सिस्टम को अपग्रेड किया गया है। इसके लिए डॉक्टर, नर्स और कर्मचारियों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी। डिपार्टमेंट शुरू करने के कुछ दिनों पहले ट्रायल के लिए मेयो में मॉक ड्रिल भी की गई थी। कॉन्ट्रैक्ट बेसेस पर फायर सेफ्टी ऑफिसर लक्ष्मीकांत नाटे की नियुक्ति गई है। डिपार्टमेंट के उद्घाटन अवसर पर मेयो की डीन डॉ. भावना सोनवने, डॉ. वैशाली शेलगांवकर, अधीक्षक आनंद सावजी, पीडब्ल्यू डी के अधिकारी आदि उपस्थित थे।
Created On :   10 April 2022 5:53 PM IST